महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २४ मई ;अभी तक ; विधायक श्री विपिन जैन के नेतृत्व में चल रहा शिवना नदी शुद्धिकरण अभियान निरंतर 24वें दिन भी जारी रहा। इस अभियान में विभिन्न समाज, सामाजिक संगठन, ग्रामीण जन, युवा, मातृशक्ति सहित नगरवासियों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिल रही है। 24वें दिन श्रमदान के माध्यम से 10 ट्रॉली जलकुंभी व गंदगी शिवना नदी से निकाली गई।
विधायक श्री जैन ने बताया कि यह अभियान जनसहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण है। इस अभियान के माध्यम से न केवल नदी की सफाई हो रही है, बल्कि समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बढ़ रही है।
मीडिया प्रभारी श्री राजनारायण लाड़ ने जानकारी दी कि अभियान की सफलता में नगरवासियों की सहभागिता महत्वपूर्ण रही है। यह अभियान जन-जन का अभियान है।
24 मई, शनिवार को शिवना शुद्धिकरण अभियान में विधायक श्री विपिन जैन, गांव मुंडलाफौजी सीतामऊ से शिशुपाल व्हील, भागीरथ श्रीमाल, गांव पानपुर से मांगीलाल, कमल नकुम, गांव धारियाखेड़ी से ओमप्रकाश पाटीदार, चंदरसिंह सिसौदिया, मदनसिंह सिसौदिया, कचरूसिंह सिसौदिया, गांव रलायता से राजेश जाट, हंसराज सौलंकी, कन्हैयालाल सौलंकी, तुलसीराम सुतवाले, गोपाल चौधरी, समाजसेवी मनीष भावसार, एम्ब्रोज अल्टर, राकेश जैन पिंटू, धीरज शुक्ला, अमृत सौलंकी, महेश मालवीय,नितनेश बसेर, सुरेश चौहान, अभिषेक तिवारी, रमेश सोनी, घनश्याम भावसार, उमेश सिंह बेस, धीरज शुक्ला, सुधांशु भावसार, नितिन सोनी, दीपक माली, विजय आनंद, हेमराज खाबिया, नरेन्द्र पंवार, कांग्रेसजन मे डॉक्टर राघवेन्द्रसिंह तोमर, विकास दशोरा, किशोर गोयल, तरूण खिंची, आसीफ छीपा, राजनारायण लाड़, राजेश फरक्या, विश्वास दुबे, साबिर इलेक्ट्रीशियन, रमेश सिगार, मनोहर नाहटा, आमिन खान, अशोक राव, सादिक गौरी, भंवरलाल प्रजापत, गणपत कुमावत, ओमप्रकाश सूर्यवंशी माण्डवी, गोपाल बंजारा, राकेश सेन, शिवशंकर सौलंकी, मिथुन कटारिया, डॉ. सोहनलाल धाकड़, राजेश चौधरी, महिला नेत्रियों में रफत पयामी, सोनाली जैन, अनिता भदोरिया, वर्षा दोसरिया, दीपाली पोरवाल, शैली पोरवाल, गीताली पोरवाल, प्रमिला पंवार, दीपा दादवानी, मीना चौहान, रत्नप्रभा राणावत, शोभा राणावत सहित बड़ी संख्या मे श्रमदानी श्रमदान करने पहुंचे।