महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २५ मई ;अभी तक ; विधायक श्री विपिन जैन के नेतृत्व में चल रहा शिवना नदी शुद्धिकरण अभियान को रविवार को 25 दिन हो गये। इन 25 दिनों में नगर के जागरूक नागरिकों ने 296 ट्राली जलकुंभी व गंदगी शिवना से निकाली तथा शिवना मैया के प्रति अपने कर्तव्य को निभाया । इन श्रमदानियों के श्रमदान से प्रतिदिन दूर गांवों के लोग भी प्रेरणा ले रहे है और शिवना शुद्धिकरण अभियान में प्रातःकाल दो घण्टे श्रमदान करने उपस्थित हो रहे है ।
विधायक विपिन जैन ने कहा कि शिवना शुद्धिकरण अभियान किसी व्यक्ति विशेष, वर्ग विशेष या किसी राजनीतिक दल का नहीं होकर जन-जन का अभियान है । इसमें शुद्धिकरण महायज्ञ में सभी अपने श्रम रूपी आहुति देकर शिवना को गंदगी व जलकुंभी बनाने में अपना अमूल्य योगदान दे।
मन्दसौर २५ मई ;अभी तक ; विधायक श्री विपिन जैन के नेतृत्व में चल रहा शिवना नदी शुद्धिकरण अभियान को रविवार को 25 दिन हो गये। इन 25 दिनों में नगर के जागरूक नागरिकों ने 296 ट्राली जलकुंभी व गंदगी शिवना से निकाली तथा शिवना मैया के प्रति अपने कर्तव्य को निभाया । इन श्रमदानियों के श्रमदान से प्रतिदिन दूर गांवों के लोग भी प्रेरणा ले रहे है और शिवना शुद्धिकरण अभियान में प्रातःकाल दो घण्टे श्रमदान करने उपस्थित हो रहे है ।

मीडिया प्रभारी राजनारायण लाड़ ने बताया कि 1 मई से शुरू हुए इस अभियान में दिन पे दिन श्रमदानियों की संख्या बढ़ती जा रही है । सभी के दो घण्टे की मेहनत से अच्छे परिणाम दिख रहे है । तेज हवा व आंधी की वजह से बहकर आई जलकुंभी को हटाया जा रहा है।
रविवार को शिवना शुद्धिकरण अभियान में विधायक श्री विपिन जैन, करनाखेड़ी गांव अम्बेडकर रोड़ से देवीलाल सूर्यवंशी, हीरालाल सूर्यवंशी, राजू सूर्यवंशी, रामप्रसाद सूर्यवंशी, घनश्याम सूर्यवंशी, पप्पू सूर्यवंशी, पूनमचंद सूर्यवंशी, नारायण सूर्यवंशी, जुझार सूर्यवंशी, गोवर्धन सूर्यवंशी, अर्जुन भीलराणा, नाथूलाल सूर्यवंशी, बद्रीलाल सूर्यवंशी, निम्बोद गांव से कमलेश जैन, सुनील जैन, मनीष जैन, अमलावद गांव से महिपालसिंह परिहार, कैलाश कुमावत, इन्द्रेश कुमावत, खिलचीपुरा महिला ग्रुप से कलाबाई, गंगाबाई, बगदीबाई, शांतिबाई, कांताबाई, लालीबाई, कलाबाई माली, घाणावार साहू तेली समाज के गोपाल धामनोदीया, संतोष इंदौरा, रामेश्वर इंदौरा, राजेश बंधवार, रमेश झरवार, कैलाश डगवार, सुनील बघेरवाल, भेरूलाल राठौर, रूपचंद ढोढरिया, भंवरलाल कोलानिया, दशरथ ढोढरिया, शंकर ढोढरिया, ओमप्रकाश डगवार, सत्यनारायण सरतालिया, गीता सरतालिया, प्रभा सरतालिया, पुखराज दया, समाजसेवीयो में सर्वश्री बंशीलाल टांक, मनीष भावसार, महेश दुबे, सुनील व्यास, रामगोपाल गुप्ता, भंवरलाल प्रजापत, अभिषेक तिवारी, बालकृष्ण पोरवाल, उमेश सिंह बेस, विजय आनंद, महेश मालवीय, राकेश खराड़िया, अभिषेक रत्नावत, नमन पालीवाल, निलेश जैन, राकेश जैन पिंटू, नितनेश बसेर, सुधांशु भावसार, ओमप्रकाश सूर्यवंशी मांडवी, दीपक तिवारी, ओमप्रकाश भावसार, प्रवीण भावसार, प्रत्यक्षानंद सेवा समिति से प्रद्युम्न शर्मा, राजेश शर्मा, राजेश रेकवार, सत्यनारायण चिचानी, राजकुमार देवड़ा, हरिश भावसार, ललित राठौर, संजय मण्डोवरा, विनोद रूनवाल, अर्पित पोरवाल, महेश नागर, साहित्य परिषद के नरेन्द्र भावसार, चन्द्रकलासिंह भावसार, पद्मावती नगर अभिनंदन नगर स्थित जैन मंदिर गली से जगदीश राठौर, भगवानदास लालवानी, सुभाष पंवार, अनिल कसेरा, डी.के. काले, इन्द्रकुमार इसरानी, टिकमचन्द सांखला, सुंगधचन्द्र जैन, हरिश साजवानी, रतनलाल सिखवाल, प्रमोद व्यास, दिगम्बर जैन सोश्यल सीनियर सिटीजन ग्रुप मंदसौर से पं. अरविंद जैन, राजकुमार गोधा, दिलीपकुमार जैन, भावना जैन, धु्रवी जैन, महावीर कोटरिया, अजीत बंडी, सुरेश दीपमाला, अनिल जैन, विनोद सिंहल, सुरेश कागला, विनोद गांधी, नटवर पारिख, महिला नेत्रियों में सोनाली जैन, अनिता भदोरिया, वर्षा दोसरिया, दीपा दादवानी, प्रमिला पोरवाल, आशा पोरवाल, गीताली पोरवाल, दीपाली पोरवाल, शैली पोरवाल, ज्योति प्रजापति, रीना सेठिया गुजरात, आशा मारू, कांग्रेसजन तरूण खिंची, डॉ. राघवेन्द्रसिंह तोमर, विकास दशोरा, किशोर गोयल, आसीफ छीपा, डिकपालसिंह भाटी, राजनारायण लाड़, अम्बालाल हिंगोरिया, दिलीप देवड़ा, रमेश सिगार, राजेश फरक्या, मनोहर नाहटा, मुकेश यादव, योगेश जोशी, विश्वास दुबे, साबिर इलेक्ट्रीशियन,सादिक गौरी, राकेश सेन, संजय नाहर, शैलेन्द्र गोस्वामी, मिथुन कटारिया, अशोक राव, ऋषिराज लाड, मनोहर रत्नावत, चेनसिंह सिसौदिया, घनश्याम लोहार, शुभम कुमावत, अजय सोनी, गणपत कुमावत, कनिष्क सोनी, शिवशंकर सौलंकी, दिव्यांश सौलंकी, रूपेश फरक्या, लोकेश, कृष्णकांत जैन, विनय जैन, जगदीशचंद्र सलोद, डॉ. सोहनलाल धाकड़, राजेश चौधरी, योगेन्द्र गोड़, गोपाल बंजारा, राजा भाई, अकरम खान, आसीफ खान, रवि विनायका सहित बड़ी संख्या में मंदसौर व आसपास क्षेत्रों से नागरिकगण श्रमदान करने पहुंचे ।