More
    Homeप्रदेशशिवना शुद्धिकरण में जागरूक नागरिकों ने मेहनत कर बहाया पसीना, दूसरे दिन...

    शिवना शुद्धिकरण में जागरूक नागरिकों ने मेहनत कर बहाया पसीना, दूसरे दिन भी निकाली 5 ट्राली जलकुम्भी व गंदगी

    महावीर अग्रवाल 

    मन्दसौर २ मई ;अभी तक ;   मंदसौर विधानसभा के विधायक श्री विपिन जैन के आव्हान पर शुरू हुए शिवना शुद्धिकरण अभियान में नगर के जागरूक नागरिक बढ़चढ़कर भाग ले रहे है। द्वितीय दिवस भी कई  सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों ने शिवना तट पर सफाई अभियान में सहभागिता की और श्रमदान कर 5 ट्राली जलकुम्भी व गंदगी निकाली।
    श्री पशुपतिनाथ महादेव के निकट स्थित छोटी पुलिया के पास घाट के यहां 2 मई, शुक्रवार को सुबह 2 घंटे सफाई अभियान चला। शिवना नदी को साफ करने के लिये सभी ने मेहनत कर पसीना बहाया और एक दूसरे के सहयोग से जलकुम्भी व गंदगी निकाली।
    विधायक श्री विपिन जैन ने सभी नागरिकों, सामाजिक संगठनों व समाजसेवियों से आव्हान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में शिवना शुद्धिकरण अभियान में भाग लेकर श्रमदान करें।
    इस अवसर पर ग्वाला गवली यादव समाज के अनिल मसानिया, छोटेलाल पटेल, खूबचंद पहलवान, उदयलाल सुराह, धर्मपाल चंदेल, मंगल गवली, कैलाश मसानिया, अतिन्द्र मसानिया, दुर्गेश चंदेल, सुंदरलाल थम्मार, खेमचन्द हीनवार, किशोर ग्वाला, प्रेम बम्ब, भीम बानिया, अमर मसानिया, दशपुर जागृति संगठन के सत्येन्द्रसिंह सोम, हरिशंकर शर्मा, राजाराम तंवर, जयंत भावसार, समाजसेवी मनीष भावसार, महेश दुबे, राजू सतीदासानी, सार्थक संस्था के उर्मिला तोमर, अनंत तारे, सौरभसिंह, राजकुमार अग्रवाल, विजयलक्ष्मी रघुवंशी, पतंजलि योग संस्था के योग गुरू बंशीलाल टांक सहित कांग्रेसजन सर्वश्री प्रकाश रातड़िया, सोमिल नाहटा, मनजीतसिंह टूटेजा, राघवेन्द्रसिंह तोमर, विकास दशोरा, तरूण खिंची, सुरेन्द्र कुमावत, राजनारायण लाड़, सुनील बसेर, राजेश फरक्या, कैलाश मनवानी, कमलेश सोनी, दिनेश कल्याणी, साबिर इलेक्ट्रीशियन, बद्रीलाल धाकड़, रमेश सिंगार, शैलेन्द्र बघेरवाल, संजय सोनी, संजय नाहर, राहुल तिवारी, रमेश सिंगार, विश्वास दुबे, राजेश हिंगड़, मनोहर नाहटा, मनोज जैन, राजेश खीची, पंकज जोशी, रमेश ब्रिजवानी, अजय सोनी, अजय मारू, दशरथसिंह राठौर, शिवशंकर सौलंकी, विपिन चपरोत, दीपक बसेर, शैलेन्द्र गोस्वामी, सादिक गौरी, देवेन्द्र खाबिया, प्रीतम पंचोली, अजय पोरवाल, सुभाष टेलर, नवीन शर्मा, अमित भण्डारी, कैलाश कुमावत, पंकज रैकवार, रमेश धनगर, श्याम साल्वी, शैलेष माली, वासुदेव धाकड़, हिम्मत पोखरना, राजेश चौधरी, मुकेश धाकड़, नरेन्द्र विश्वकर्मा, मो. युनुस  महिला नेत्री रफत पयामी, बबीतासिंह तोमर, इष्टा भाचावत, रीना बसेर, अनिता भदोरिया, सोनाली जैन, रानु पाटीदार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।
    मीडिया प्रभारी राजनारायण लाड़ ने बताया कि आज 3 मई, शनिवार को प्रातः 7 से 9 बजे तक चलने वाले शिवना शुद्धिकरण अभियान में कई सामाजिक संगठन दो घण्टे श्रमदान करेंगे। सभी नागरिकगण इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता करें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img