महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १६ जून ;अभी तक ; विधायक श्री विपिन जैन के आव्हान पर चल रहे शिवना शुद्धिकरण अभियान के 47वें दिन पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन ने श्रमदान कर सहभागिता निभाई । सोमवार को श्रमदानियों ने शिवना से 21 ट्राली जलकुंभी बाहर निकाली ।
शिवना शुद्धिकरण अभियान के इस अवसर पर पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन ने कहा कि यह केवल एक नदी की सफाई का अभियान नहीं, बल्कि जनचेतना और सांस्कृतिक जागरण का आंदोलन है l उन्होंने कहा कि शिवना नदी मंदसौर की जीवन रेखा है । यह केवल जल स्रोत नहीं, बल्कि हमारी आस्था, परंपरा और सभ्यता की प्रतीक है ।
विधायक श्री विपिन जैन ने कहा कि हम सब एक ऐसे अभियान का हिस्सा बन रहे हैं, जो केवल एक नदी की सफाई का प्रयास नहीं, बल्कि हमारी आस्था, हमारी संस्कृति और हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक पवित्र संकल्प है। शिवना नदी मंदसौर की आत्मा है। अब वक्त आ गया है कि हम सब मिलकर इसे फिर से स्वच्छ, निर्मल और जीवनदायिनी बनाएं ।
सोमवार को शिवना शुद्धिकरण अभियान में पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन, विधायक विपिन जैन, समाजसेवी रामचन्द्र मालवीय पूर्व टीआई, विजय आनंद, हेमराज खाबिया, हेमंत मेहता, अनिल जैन, घनश्याम भावसार, रमेश सोनी , नमन पालीवाल , गांव अमलावद से कैलाश कुमावत, रमेश धनगर, साबाखेड़ा से विनोद पाटीदार, राजेन्द्र पाटीदार, डॉ. ईश्वरलाल पाटीदार, अरनिया निजामुद्दीन से अशरफ भाई, खेड़ा खदान से कन्हैयालाल गुर्जर, महिला नेत्री रफत पयामी, इष्टा भाचावत, अनिता भदोरिया, प्रमिला पंवार, वर्षा धोसरिया, गीताली पोरवाल, योगिता बैरागी, कांग्रेसजन मे सर्वश्री अजय लोढ़ा, तरूण खिंची, विकास दशोरा, राघवेन्द्रसिंह तोमर, राजनारायण लाड़, विजेश मालेचा रमेश सिंगार,आसीफ छीपा,साबिर इलेक्ट्रीशियन, विश्वास दुबे ,बंशी गुर्जर, विनोद पटेल, भूवनेश्वर माली,अजय सोनी,विश्वनाथ सोनी, मनोहर नाहटा , ऋषिराज लाड़, कैलाश कुमावत,सादिक गौरी, शिवशंकर सौलंकी,राकेश सेन,आमिन खान,सुभाष जैन, राजेश चौधरी, महेश गुप्ता, नितनेस बसेर, गोपाल बंजारा,राजाभाई,मनोहर रत्नावत, सोहनलाल धाकड़, अशोक राव,अकरम खान, चन्द्रशेखर अहिरवार , मोहनपुरी गोस्वामी आदि उपस्थित थे ।
शिवना शुद्धिकरण अभियान के इस अवसर पर पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन ने कहा कि यह केवल एक नदी की सफाई का अभियान नहीं, बल्कि जनचेतना और सांस्कृतिक जागरण का आंदोलन है l उन्होंने कहा कि शिवना नदी मंदसौर की जीवन रेखा है । यह केवल जल स्रोत नहीं, बल्कि हमारी आस्था, परंपरा और सभ्यता की प्रतीक है ।
विधायक श्री विपिन जैन ने कहा कि हम सब एक ऐसे अभियान का हिस्सा बन रहे हैं, जो केवल एक नदी की सफाई का प्रयास नहीं, बल्कि हमारी आस्था, हमारी संस्कृति और हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक पवित्र संकल्प है। शिवना नदी मंदसौर की आत्मा है। अब वक्त आ गया है कि हम सब मिलकर इसे फिर से स्वच्छ, निर्मल और जीवनदायिनी बनाएं ।
सोमवार को शिवना शुद्धिकरण अभियान में पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन, विधायक विपिन जैन, समाजसेवी रामचन्द्र मालवीय पूर्व टीआई, विजय आनंद, हेमराज खाबिया, हेमंत मेहता, अनिल जैन, घनश्याम भावसार, रमेश सोनी , नमन पालीवाल , गांव अमलावद से कैलाश कुमावत, रमेश धनगर, साबाखेड़ा से विनोद पाटीदार, राजेन्द्र पाटीदार, डॉ. ईश्वरलाल पाटीदार, अरनिया निजामुद्दीन से अशरफ भाई, खेड़ा खदान से कन्हैयालाल गुर्जर, महिला नेत्री रफत पयामी, इष्टा भाचावत, अनिता भदोरिया, प्रमिला पंवार, वर्षा धोसरिया, गीताली पोरवाल, योगिता बैरागी, कांग्रेसजन मे सर्वश्री अजय लोढ़ा, तरूण खिंची, विकास दशोरा, राघवेन्द्रसिंह तोमर, राजनारायण लाड़, विजेश मालेचा रमेश सिंगार,आसीफ छीपा,साबिर इलेक्ट्रीशियन, विश्वास दुबे ,बंशी गुर्जर, विनोद पटेल, भूवनेश्वर माली,अजय सोनी,विश्वनाथ सोनी, मनोहर नाहटा , ऋषिराज लाड़, कैलाश कुमावत,सादिक गौरी, शिवशंकर सौलंकी,राकेश सेन,आमिन खान,सुभाष जैन, राजेश चौधरी, महेश गुप्ता, नितनेस बसेर, गोपाल बंजारा,राजाभाई,मनोहर रत्नावत, सोहनलाल धाकड़, अशोक राव,अकरम खान, चन्द्रशेखर अहिरवार , मोहनपुरी गोस्वामी आदि उपस्थित थे ।