दीपक शर्मा
पन्ना। १५ मई ;अभी तक ; सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए जिसमें हायर सेकंडरी विद्यालय 12 बी एवंहाई स्कूल कक्षा दसवीं के परिणाम घोषित किए गए जिसमें अनेक विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है तथा अपने विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया है।
इसी कड़ी में कक्षा12 बी हायर सेकेंडरी विद्यालय डी ए बी स्कूल मझगवाँ पन्ना के छात्र हैं शुभ खरे ने। 91% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है शुभ खरे अधिवक्ता अरविंद कुमार खरे के भतीजे हैं तथा स्व. अशोक कुमार खरे (एडवोकेट) के पुत्र है एवं डी.ए.वी. मझगवाँ, पन्ना के छात्र हैं उनकी उक्त सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य परिवार जनों रिश्तेदारों इष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी है तथा उज्जवल भविष्य की कामना की