More
    Homeप्रदेशश्याम नगर कॉलोनी में होली मिलन समारोह का हुआ भव्य आयोजन 

    श्याम नगर कॉलोनी में होली मिलन समारोह का हुआ भव्य आयोजन 

    महावीर अग्रवाल
    मंदसौर २१ मार्च ;अभी तक ;   श्याम नगर कॉलोनी  वासियों ने होली मिलन समारोह पर हुए भव्य आयोजन पर रंग पंचमी पर्व मनाया और खूब जमकर होली खेली । शाम को  पारिवारिक मिलन समारोह पर  सामूहिक भोजन एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन रखा गया जिसमें कवि सम्मेलन, टेपा सम्मेलन ,खेलकूद एवं डांस सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । विजेताओं को पुरस्कार  प्रदान किये गए। मंदसौर नगर के वार्ड क्रमांक 37 में स्थित श्याम नगर कॉलोनी राजेंद्र रिसोर्ट परिसर के समीप बगीचे यह आयोजन होली मिलन समारोह किया गया । समारोह कॉलोनी के संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र अग्रवाल , अध्यक्ष अजय फांफरिया, सचिव सुरेशचंद्र पँवार, नरेंद्र गर्ग ,टी डी पारिख , समरथमल भंडारी ,भगवान दास वाधवानी बाबूलाल जैन की गरिमामय आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। हास्य हंगामे से भरपूर टेपा सम्मेलन में टेपाधिराज के रूप में सुरेंद्र शर्मा ने अपनी विभिन्न रचनाओं से उपस्थित दर्शकों को खूब गुदगुदाया ओर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
                                                 श्याम नगर कालोनी के संरक्षक नरेंद्र अग्रवाल ने होली मिलन समारोह की बधाई देते हुए कहा कि रंगों का यह पर्व  हमें आपसी भाईचारे का संदेश देता है और इसी संदेश के तहत श्याम नगर परिवार वासियों ने आपस में मिलकर जहां एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी वहीं दूसरी ओर नन्हे मुन्ने बच्चों ने और बड़ों ने पारिवारिक भाव से सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित होकर जो अपनी बेहतर प्रस्तुतियां दी है वह  वास्तव में प्रशंशनीय है । आपने कहा कि श्याम नगर कॉलोनी नहीं है एक परिवार है और परिवार भाव के साथ जो रहते हैं तो निश्चित रूप से आपस में अपनेपन का एहसास होता है। आपने कहा कि पर्वों की परंपरा आदि अनादि काल से चली आ रही है और आज की युवा पीढ़ी उन परम्पराओ को अच्छी तरीके से निभा रही है यह कहीं ना कहीं हमारे  पूर्वजों द्वारा प्रदान संस्कारों का ही प्रतिफल है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए श्याम नगर कॉलोनी के अध्यक्ष अजय फांफरिया ने कहा कि यह कॉलोनी नहीं एक परिवार है  और परिवार के बीच में कोई छोटा बड़ा नहीं होता है इसलिए बचपन से लेकर 80 वर्ष तक के सभी बच्चो, युवाओं, बुजुर्गों , भाइयों एवं मातृशक्ति ने इस सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम में  उपस्थित होने के साथ साथ भाग लेकर अपनेपन का एहसास कराया है।
    विभिन्न प्रतियोगिताओं के तहत अतिथियों ने क्रिशा नरेंद्र अग्रवाल एवं काव्या मोंटू जैन , श्याम जैन, श्रीमति रीना जैन को पुरस्कार प्रदान किये।
    इस अवसर पर सर्वश्री रामेश्वर गर्ग ,दिलीप संघवी , राजेन्द्र चपरोत ,आर के वाड़ेल,अमित भंडारी, सुमित भंडारी,ललित जैन ,रत्नेश  गर्ग,सत्यकाम  चौरड़िया, मुक्तेश जैन, महेश जैन,मिश्रा जी , आर के वॉडेल, मुकेश चौहान, राजेश जैन ,जितेंद्र बाबेल , प्रीतेश पामेचा, नंदकिशोर  घाटियां,मनोज विनायका,मोनू विनायका अनिल जैन, भूपेंद  बडजात्या,मनोज बड़जात्या , शीतल कोटक, नितिन  जैन संदीप जैन , प्रदीप जैन, मोनू गांगड़ी सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्याम जैन ने किया तथा आभार सचिन सुरेश चंद्र पवार ने माना।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img