महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ४ फरवरी ;अभी तक ; जैन सोश्यल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा इंदौर में अवार्ड सेरेमनी का गरिमामय आयोजन किया गया। जिसमें अंतराष्ट्रीय स्तर पर 1 लाख 18 हजार जे.एस.जीयन से कुल 27 जे.एस.जीयन नगीने चुने गये है, जिसमें से म.प्र. रीजन के दो जे.एस.जीयन को प्रतिष्ठित प्रेसिडेन्टल अवार्ड के लिये चुना गया, यह प्रेसिडेन्टल अवार्ड जे.एस.जी.आई.एफ. निपुण की चेयरपर्सन एवं संगिनी मन्दसौर ग्रेटर अध्यक्ष श्रीमती अनिता विनय धींग को उनकी कार्यशैली, प्लानिंग व जे.एस.जी. के प्रति उनके समपर्ण के लिए अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमिष किरण दोषी, की अनुशंसा पर प्रदान किया गया।
अनिता धींग ने बताया कि यह अवार्ड प्राप्त करने में मेरी पूरी टीम जिसमें संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती किरण कोठारी, सचिव श्रीमती श्रुत्री जैन, कोषाध्यक्ष श्रीमती उषा पाटनी, सह सचिव श्रीमती नीता मेहता, संगिनी पूर्व अध्यक्ष श्रीमती संजुला धींग, श्रीमती वंदना भटेवरा, श्रीमती लक्षिता कटारिया, संगिनी कन्वीनर श्री महेद्र जैन, श्री कांतिलाल संघवी, तथा ग्रुप के सभी संगिनी बहनो का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा तथा ग्रेटर ग्रुप के पूर्व संयोजक विमल पामेचा व ग्रेटर के सभी पूर्व अध्यक्ष श्री लोकेन्द्र जैन, श्री महावीर पाटनी, श्री अनिल जैन, श्री रमेश जैन, श्री प्रदीप पहाडिया, श्री कमलेश कटारिया (रीजन सह-सचिव), श्री प्रेमेन्द्र चौरड़िया (गुरुकुल संयोजक), श्री महेन्द्र जैन, श्री कांतिलाल का भी विशेष योगदान रहा। संगिनी ग्रुप के लिए अवार्ड का यह सफर सभी जेएसजीयन के बीना हो पाना असंभव था।
अवार्ड के इस सफर में उड़ान की चेयरपर्सन श्रीमती प्रीति कर्नावट, जे.एस.जी. आई.एफ. संगिनी कन्वीनर श्रीमती शिल्पा गंगवाल, एमपी रीजन संगिनी कन्वीनर श्रीमती रेखा रातडिया, मंगल यात्रा की संम्पादक श्रीमती अनिता शाह, जे.एस.जी.आई. एफ. सचिव चिराग भाई, वेब एडमीन श्री धर्मेश भाई पारिख, एम.पी. रीजन श्रीमान प्रितेश गादिया, रीजन सचिव श्रीमान मुकेश धोका तथा समस्त आदरणीय रीजन व फेडरेशन के सभी पदाधिकारियों का समय समय पर मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा। अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रथम सेवक आदरणीय अमित भाई दोषी व उनकी एमीनेन्श कमेटी तथा उनकी समस्त टीम का बहुत बहुत आभार। यह समस्त जानकारी संगिनी अध्यक्ष श्रीमती अनिता धींग द्वारा दी गई।