महावीर अग्रवाल
मंदसौर एक अप्रैल ;अभी तक ; श्री झूलेलाल सिन्धु महल के श्री झूलेलाल धाम मंदिर प्रांगण के नये प्रांगण ‘सिन्धु महल गार्डन‘ में 31 मार्च सोमवार को श्री झूलेलाल जन्मोत्सव के द्वितीय दिवस ‘‘आज की शाम-झूलेलाल के नाम’’ का संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सिन्धी समाज की स्थानीय प्रतिभाशाली बच्चों ने अति सुंदर रंगारंग प्रस्तुतियां दी जिसकी समाजजनों ने प्रशंसा करते हुए ने कहा कि सिन्धु महल परिवार लगातार दूसरे वर्ष भी समाज के छोटे-छोटे बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़ने का जो कार्यक्रम आयोजित किया है उसे देखकर अत्यन्त आनन्द की अनुभूति हो रही है , समाज जनों ने इन नन्हें मुन्हें बच्चों की प्रशंसा करते हुए इनके भविष्य कि मंगल कामनाएं देते हुए कहा कि वे अपनी प्राचीन सनातन सिन्धी संस्कृति इस प्रकार रक्षा करते रहे।

इस आशय की जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में सिन्धु महल के उपाध्यक्ष नंदूभाई आडवाणी ने देते हुए
बताया कि सिन्धी समाज के होनहार बच्चे शिवांश कोठारी, सहज आडवाणी, वंशीका डढवानी, हेमन्त ज्ञानानि, भावेश डडवानी, निमित्त मनमानी ,अमृत दासवानी, मेहर कोठारी, शिवानंस कोठारी, मिशा तिवानी,भूवी बदलनी, हिमांशी लालवानी, लक्ष्य कोठारी, मोनल चांदनी, भूमि सोनी, साहिल सोनी, कृतिका कोठारी, महक हरवानी, पर्थ होतवानी, सागर सोनी, प्रियंका शिवनानी, आशिका मेघनानी, वंशिका हरवानी, दियाना होतवानी मायरा लालवानी लक्ष्यदीप लालवानी,चिराग सोनी, सांची दासवानी, अंशिका गोस्वामी, हार्दिक खत्री, रियांशी रायसिंहगाणी, कृति माखीजा, मिस्टी भागचंदानी, नव्या बाबानी, सक्षम बाबानी, मान्यता लवानी, काव्या पुरुषवानी, पीयूष बेलानी, गोरिस्ता ककनानी, विशाखा होतवानी ने भगवान झूलेलाल की महिमा के भजनों एवं संत कंवर के स्वरूप के रूप में श्रृंगार कर धार्मिक एवं खुशनुमा माहौल में नृत्य कर उपस्थित संगत एवं मेहमानों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस सुंदर ऐतिहासिक एवं मंदसौर सिंधी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे योगेश गोविन्दयानी एवं रतलाम से पधारे विनोद खेतिया, दिपेश खेतिया एवं रतलाम की म्यूजिकल पार्टी ने भी अपनी प्रस्तुति से ऐसी समा बांधी की कार्यक्रम यादगार बन गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन एवं सानिध्य श्रीमती मंजू कोठारी लता लालवानी, मिशा बैलानी, विशाखा कोठारी, महक लालवानी एवं उनके सहयोगी बहनो ने अपनी सेवाओं से कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस पावन अवसर पर ‘सिन्धु महल गार्डन’ निर्माण के आर्किटेक्ट पवन खुबानी की निस्वार्थ सेवा के लिए सिंधु महल परिवार की ओर से दृष्टांनद नैनवानी, वासुदेव सेवानी, काऊ जजवानी, ताराचंद जैसवानी, मनोहर नैनवानी, गिरीश भगतानी द्वारा माला, दुपट्टा पहनाकर व शाल श्रीफल से पवन खुबानी का बहुमान किया।
संचालन करते हुए पुरुषोत्तम शिवानी ने सिन्धी समाज के बच्चो का अपनी सिंधी संस्कृति एवं मातृभाषा के प्रति लगन की प्रशंसा करते हुए कहा कि अगले वर्ष चेटीचण्ड महोत्सव पर स्थानीय बच्चों का ही कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सिंधु महल परिवार द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार दिया गये तो वहीं काका दृष्टानंद नैनवानी ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए नगद राशि भी दी।
आभार प्रदर्शन श्री झूलेलाल सिन्धु महल परिवार के संयोजक दृष्टानन्द नैनवानी एवं पूज्य सिंधी जनरल एवं भाई बन्ध पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव सेवानी ने प्रकट किया।
बताया कि सिन्धी समाज के होनहार बच्चे शिवांश कोठारी, सहज आडवाणी, वंशीका डढवानी, हेमन्त ज्ञानानि, भावेश डडवानी, निमित्त मनमानी ,अमृत दासवानी, मेहर कोठारी, शिवानंस कोठारी, मिशा तिवानी,भूवी बदलनी, हिमांशी लालवानी, लक्ष्य कोठारी, मोनल चांदनी, भूमि सोनी, साहिल सोनी, कृतिका कोठारी, महक हरवानी, पर्थ होतवानी, सागर सोनी, प्रियंका शिवनानी, आशिका मेघनानी, वंशिका हरवानी, दियाना होतवानी मायरा लालवानी लक्ष्यदीप लालवानी,चिराग सोनी, सांची दासवानी, अंशिका गोस्वामी, हार्दिक खत्री, रियांशी रायसिंहगाणी, कृति माखीजा, मिस्टी भागचंदानी, नव्या बाबानी, सक्षम बाबानी, मान्यता लवानी, काव्या पुरुषवानी, पीयूष बेलानी, गोरिस्ता ककनानी, विशाखा होतवानी ने भगवान झूलेलाल की महिमा के भजनों एवं संत कंवर के स्वरूप के रूप में श्रृंगार कर धार्मिक एवं खुशनुमा माहौल में नृत्य कर उपस्थित संगत एवं मेहमानों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस सुंदर ऐतिहासिक एवं मंदसौर सिंधी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे योगेश गोविन्दयानी एवं रतलाम से पधारे विनोद खेतिया, दिपेश खेतिया एवं रतलाम की म्यूजिकल पार्टी ने भी अपनी प्रस्तुति से ऐसी समा बांधी की कार्यक्रम यादगार बन गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन एवं सानिध्य श्रीमती मंजू कोठारी लता लालवानी, मिशा बैलानी, विशाखा कोठारी, महक लालवानी एवं उनके सहयोगी बहनो ने अपनी सेवाओं से कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस पावन अवसर पर ‘सिन्धु महल गार्डन’ निर्माण के आर्किटेक्ट पवन खुबानी की निस्वार्थ सेवा के लिए सिंधु महल परिवार की ओर से दृष्टांनद नैनवानी, वासुदेव सेवानी, काऊ जजवानी, ताराचंद जैसवानी, मनोहर नैनवानी, गिरीश भगतानी द्वारा माला, दुपट्टा पहनाकर व शाल श्रीफल से पवन खुबानी का बहुमान किया।
संचालन करते हुए पुरुषोत्तम शिवानी ने सिन्धी समाज के बच्चो का अपनी सिंधी संस्कृति एवं मातृभाषा के प्रति लगन की प्रशंसा करते हुए कहा कि अगले वर्ष चेटीचण्ड महोत्सव पर स्थानीय बच्चों का ही कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सिंधु महल परिवार द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार दिया गये तो वहीं काका दृष्टानंद नैनवानी ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए नगद राशि भी दी।
आभार प्रदर्शन श्री झूलेलाल सिन्धु महल परिवार के संयोजक दृष्टानन्द नैनवानी एवं पूज्य सिंधी जनरल एवं भाई बन्ध पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव सेवानी ने प्रकट किया।