महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ९ अप्रैल ;अभी तक ; मन्दसौर के श्री तलाई वाले बालाजी मंदिर पर 12 अप्रैल कों हनुमान जयंती पर श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा।
श्री तलाई वाले बालाजी मंदिर ट्रस्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री हनुमान प्राकट्य उत्सव के तहत 10 अप्रैल से 3 दिवसीय श्री राम मारुति यज्ञ शुरू होंगा। जो प्रतिदिन दोपहर सवा 12 बजे से प्रारम्भ होंगा। यज्ञाचार्य परम पूज्य आचार्य डॉ देवेंद्रजी शास्त्री (धारियाखेड़ी) होंगे।
हनुमान जयंती पर प्रातःकाल 6 बजे श्री तलाई वाले मंदिर पर बालाजी के दरबार में महाआरती होंगी। मंदिर प्रांगण में आतिशबाजी और ढ़ोल-ढमाकों के साथ श्री हनुमान जन्मोत्सव मनेगा। इस दौरान प्रातः सवा 7 से 11 बजे तक सभी बालाजी भक्त श्री राम मारुति यज्ञ में आहुति दे सकेंगे। तदुपरान्त यज्ञ की पूर्णाहुति होंगी।
श्री तलाईवाले बालाजी मंदिर ट्रस्ट के न्यासीगण सर्वश्री धीरेन्द्र त्रिवेदी, दिलीप जोशी, सुशील गुप्ता, धन्नालाल माली, गोपाल गोयल, ओमप्रकाश व्यास, जयप्रकाश सोमानी, महेश कटलाना व अशोक गुप्ता आदि ने समस्त भक्तजनों से समस्त धार्मिक आयोजनों में शामिल होकर धर्मलाभ लेने का आग्रह किया हैं।