महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३ फरवरी ;अभी तक ; श्री प्रेमप्रकाश आश्रम मंदसौर में मां सरस्वती देवी के चित्र की अत्यंत ही मनमोहक झांकी सजाकर, दीपक प्रज्वलित कर, नन्हे मुन्ने बालक ,बालिकाओं ने पूर्ण श्रद्धा भाव से मां सरस्वती देवी एवं श्री गुरुदेव भगवान की पीले पुष्पों से पूजा अर्चना की व पीले वस्त्र, पीली खीर, पीले लड्डू, हलवा आदि का भोग लगाकर बसंती पंचमी महोत्सव के रूप में मनाई।
इस आशय की जानकारी सेवा मण्डली के अध्यक्ष पुरुषोत्तम शिवानी ने देते हुए बताया कि कंकू ,केसर, चंदन, तिलक से बच्चों ने मां सरस्वती मंत्र की स्तुति कर माता से विद्या की कामना की। कलम (पेन) की पूजा कर बच्चों को वितरण किया गया।
दादी पुष्पा पमनानी के सानिध्य में मां सरस्वती देवी के सुन्दर भजन प्रस्तुत कर बच्चों को खुश कर दिया। बच्चों ने मां सरस्वती देवी की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। अन्त में आभार प्रदर्शन श्रीमती मंजू-भगवानदास (बम) कोठारी ने प्रकट किया।