महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ९ जून ;अभी तक ; श्री मंशापूर्ण हनुमान एवं नवग्रह शनि मंदिर समिति मेनपुरिया चौराहा मंदसौर की बैठक मंदिर समिति के अध्यक्ष सोहनसिंह भदौरिया की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।
बैठक में समिति अध्यक्ष सोहनसिंह भदौरिया ने बताया कि श्री मंशापूर्ण हनुमान एवं नवग्रह शनि मंदिर अति प्राचीन एवं चमत्कारी मंदिर है। जो कि अपने भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते है। मंदिर में विगत दिनों विशाल भण्डारे (महाप्रसादी) का सफल आयोजन हुआ है। जिसमें मंदसौर नगर के बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों ने भगवान श्री शनिदेव एवं हनुमानजी के दर्शन कर भोजन प्रसादी का लाभ प्राप्त किया।
समिति द्वारा विगत महाप्रसादी के आय-व्यय उमेशसिंह बेस ने प्रस्तुत किया। उक्त कार्यक्रम में मंदिर समिति अध्यक्ष सोहनसिंह भदौरिया, पं. दुर्गाप्रसाद, उमेशसिंह बेस, कंवरलाल प्रजापत, गोपालसिंह गौतम, भारतसिंह गौड़, शैलेन्द्रगिरी गोस्वामी, बालाराम माली, संजय पंवार, अशोक दईया, ईश्वरलाल पंवार, सत्यनारायण, भगतराम धनगर, महेश नाथ भाटी, प्रकाश अहिरवार, लाला मीणा, महेश राठौर, विरेन्द्रसिंह गौड़, दुलीचंद माली, शैलेष माली, लक्ष्मीनारायण धनगर, गगन माली, विनोद प्रजापत, दिनेश गौतम, चेतन माली, चेतन खिची, बबलू माली धनोतिया, रामलक्ष्मण राठौर, भेरूलाल छाजूखेड़ा, बालमुकंद कुमावत, महेश कुमावत, पन्नालाल मकवाना झीरकन, राजेश टांक सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे। बैठक का संचालन शैलेन्द्रगिरी गोस्वामी ने किया एवं आभार संजय पंवार ने माना।