दीपक शर्मा
पन्ना १२ फरवरी ;अभी तक ; पन्ना नगर के सतना बेरियल के पास महाराज श्री कालोनी मे रहने वाले पत्रकार राकेश पान्डेय के घर पर संगीतमय भागवत कथा का कार्यक्रम 10 फरवरी से चल रहा है, जिसमे आज 12 फरवरी को कथा वाचक आचार्य पंडित अनिल अग्निहोत्री जी महराज वृदांवन द्वारा बड़े ही मार्मिक ढंग से कथा का वाचन किया जा रहा है,
उन्होने आज श्री सुकदेव महाराज एवं राजा पारीक्षित की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि भागवत कथा सुनने वाले के सभी पाप कट जाते है, यह कथा पापो को काटने वाली है, कथा के दौरान भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें। कथा में मुख्य यजमान के रूप में राकेश पान्डेय एवं राजेश पान्डेय के पिता कन्हैया लाल पान्डेय तथा उनकी माता जी कस्तुरी बाई बनी हुई है। जो प्रतिदिन कथा का श्रवण कर रहीं है। पान्डेय परिवार ने सभी लोगो से भागवत कथा में उपस्थित होने तथा कथा श्रवण करने एवं धर्म लाभ लेने का अनुरोध किया है। कथा प्रतिदिन दोपहर दो बजे से प्रारंभ होती है, जो शांयकाल छह बजे तक अनवरत चलती है। 13 फरवरी को सृष्टी विस्तार, सती व धुव चरित्र का वर्णन किया जायेगा।