महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ४ अप्रैल ;अभी तक ; जैन सोश्यल ग्रुप मेन संगिनी की वर्ष 25-26 की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। ग्रुप की नॉमिनेशन कमेटी द्वारा इस वर्ष अध्यक्ष पद पर श्रीमती मीता पचौरी को मनोनीत किया गया है। ग्रुप की संरक्षक श्रीमती अलका सुराणा एवं संयोजक श्रीमती शीला लोढ़ा होंगी।

साथ ही पदाधिकारियों की भी घोषणा की गई जिसमें उपाध्यक्ष श्रीमती प्रज्ञा डोसी, सचिव श्रीमती मंजू रांका, कोषाध्यक्ष श्रीमती रंजना जैन, सहसचिव श्रीमती सारिका बाकलीवाल, प्रवक्ता पद पर श्रीमती कविता लोढ़ा का मनोनयन किया गया।

संचालक मंडल में श्रीमती अर्पिता मेहता, पूजा गांधी, जागृति जैन, अंजलि गर्ग, नूपुर पाटनी, दिव्या कांकरिया, श्वेता अग्रवाल, इंदु मेहता, अंजू रिछावरा, मोनिका विनायका, आशा तलेरा, श्वेता गोदावत, मधु कडावत, शिल्पा दुग्गड़, अमिता मुरड़िया, सोहिता नाहर को लिया गया। संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती अनीता बाफना एवं पूर्व अध्यक्षों ने नवीन पदाधिकारी एवं संचालक मंडल को बधाई दी