महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १३ मार्च ;अभी तक ; संगिनी ग्रेटर मंदसौर का पारिवारिक मिलन समारोह अमूधा रेस्टोरेंट मुख्य अतिथि एम पी रीजन अध्यक्ष प्रीतेश गादिया अध्यक्षता इलेक्ट वन प्रेमेन्द्र चोरड़िया व विशेष अतिथि ग्रेटर संयोजक विमल पामेचा के सानिध्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में रीजन अध्यक्ष, रीजन इलेक्टवन, ग्रेटर संयोजक,रीजन पूर्व सचिव लोकेन्द्र जैन, रीजन पूर्व उपाध्यक्ष अनिल जैन, जेएसजी संगिनी कन्वीनर ग्रेटर पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र जैन व कांतिलाल संघवी, संगिनी संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती किरण कोठारी, जेएसजी आई एफ निपुण चेयरपर्सन व संगिनी अध्यक्ष श्रीमती अनीता धींग और संगिनी सचिव श्रुति जैन को मंचासीन कर उनका स्वागत अभिनन्दन किया गया।
ग्रेटर पूर्व अध्यक्ष श्री रमेश जैन, श्री मुकेश धींग, संगिनी पूर्व अध्यक्ष श्रीमती वंदना भटेवरा, श्रीमती संजुला धींग, श्रीमती लक्षिता कटारिया, ग्रेटर नए सत्र के अध्यक्ष दिलीप मेहता और आगामी संगिनी अध्यक्ष नीता मेहता का माला पहनाकर स्वागत अभिनन्दन कर नए सत्र के अग्रिम बधाईयाँ दी व साथ ही सभी को गुलाल लगाकर होली की भी अग्रिम बधाईयां दी गई।
कार्यक्रम में नवकार मंत्र की डांस प्रस्तुति संगिनी सचिव श्रुति पालरेचा द्वारा दी गई। संगिनी द्वारा सभी कपल को हाउज़ी व कपल गेम खिलाकर पुरस्कार प्रदान किया गया। सभी गेम विजेताओं को पुरस्कार संगिनी उपाध्यक्ष श्रीमती कल्पना जैन द्वारा दिए गए जिसमें प्रथम श्रीमती लता नितिन भटेवरा, द्वितीय श्रीमती वंदना राकेश जैन और तृतीय श्रीमती सीमा रितेश मारू रहे। सभी तपस्वियों श्रीमती नीतू जैन, श्रीमती श्रृद्धा जैन, श्रीमती रचना चौधरी, श्रीमती संजुला धींग, श्रीमती ज्योति चोरड़िया, श्रीमती पुष्पा कोठारी, श्रीमती किरण रावका, श्रीमती रेखा धींग, श्रीमती तृप्ति जैन आदि को उपहार महेन्द्र जैन और कांतिलाल संघवी परिवार द्वारा देकर सभी तपस्वियों की अनुमोदना की गयी साथ ही संगिनी अध्यक्ष द्वारा सभी पधारे हुए अतिथियों ,ग्रेटर के सभी पूर्व अध्यक्षों, संगिनी के सभी पूर्व अध्यक्षों, संगिनी के सभी पदाधिकारियों को संगिनी अध्यक्ष अनिता विनय धींग द्वारा उपहार स्वरुप सभी को प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए।
संगिनी सचिव द्वारा संगिनी के दो साल के कार्यकाल के बारे मे बताते हुए कहा कि संगिनी ने इन दो सालों में कुल 120 प्रोजेक्ट किए और संगिनी की उपलब्धियाँ में सर्वोच्च फेडरेशन का प्रेसिडेंटल अवॉर्ड, रीजन द्वारा बेस्ट सपोर्टिंग मेंबर अवार्ड ,संगिनी समागम में एमपी में बेस्ट संगिनी अवार्ड सहित मासिक गतिविधियों में 10 अवार्ड प्राप्त किए और साथ ही एक फेडरेशन का एमिनेंस अवार्ड प्राप्त करते हुए संगिनी ग्रेटर ने अपना परचम एम पी रीजन के साथ साथ फेडरेशन तक भी फहराया और जे एस जी ग्रेटर मंदसौर का नाम ऊंचाइयों पर पहुंचाया,संगिनी के सभी कार्यों की तारीफ करते हुए एमपी रीजन अध्यक्ष गादिया, ग्रेटर संयोजक पामेचा, रीजन पूर्व सचिव रीजन लोकेंद्र जैन, रीजन पूर्व उपाध्यक्ष अनिल जैन द्वारा दिए गए उद्बोधन में संगिनी के दो साल के कार्यकाल की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि संगिनी ग्रेटर ने ग्रेटर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया और यह भी कहा कि संगिनी कन्वीनर श्री महेंद्र जी व श्री कांतिलालजी ने जो सपोर्ट संगिनी ग्रुप को दिया है वो काबीले तारीफ है।
कार्यक्रम का संचालन सह सचिव श्रीमती नीता मेहता ने किया व आभार उपाध्यक्ष श्रीमती कल्पना जैन ने माना, यह जानकारी जेएसजीआईएफ निपुण चेयरपर्सन व संगिनी अध्यक्ष अनिता विनय धींग ने दी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में रीजन अध्यक्ष, रीजन इलेक्टवन, ग्रेटर संयोजक,रीजन पूर्व सचिव लोकेन्द्र जैन, रीजन पूर्व उपाध्यक्ष अनिल जैन, जेएसजी संगिनी कन्वीनर ग्रेटर पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र जैन व कांतिलाल संघवी, संगिनी संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती किरण कोठारी, जेएसजी आई एफ निपुण चेयरपर्सन व संगिनी अध्यक्ष श्रीमती अनीता धींग और संगिनी सचिव श्रुति जैन को मंचासीन कर उनका स्वागत अभिनन्दन किया गया।
ग्रेटर पूर्व अध्यक्ष श्री रमेश जैन, श्री मुकेश धींग, संगिनी पूर्व अध्यक्ष श्रीमती वंदना भटेवरा, श्रीमती संजुला धींग, श्रीमती लक्षिता कटारिया, ग्रेटर नए सत्र के अध्यक्ष दिलीप मेहता और आगामी संगिनी अध्यक्ष नीता मेहता का माला पहनाकर स्वागत अभिनन्दन कर नए सत्र के अग्रिम बधाईयाँ दी व साथ ही सभी को गुलाल लगाकर होली की भी अग्रिम बधाईयां दी गई।
कार्यक्रम में नवकार मंत्र की डांस प्रस्तुति संगिनी सचिव श्रुति पालरेचा द्वारा दी गई। संगिनी द्वारा सभी कपल को हाउज़ी व कपल गेम खिलाकर पुरस्कार प्रदान किया गया। सभी गेम विजेताओं को पुरस्कार संगिनी उपाध्यक्ष श्रीमती कल्पना जैन द्वारा दिए गए जिसमें प्रथम श्रीमती लता नितिन भटेवरा, द्वितीय श्रीमती वंदना राकेश जैन और तृतीय श्रीमती सीमा रितेश मारू रहे। सभी तपस्वियों श्रीमती नीतू जैन, श्रीमती श्रृद्धा जैन, श्रीमती रचना चौधरी, श्रीमती संजुला धींग, श्रीमती ज्योति चोरड़िया, श्रीमती पुष्पा कोठारी, श्रीमती किरण रावका, श्रीमती रेखा धींग, श्रीमती तृप्ति जैन आदि को उपहार महेन्द्र जैन और कांतिलाल संघवी परिवार द्वारा देकर सभी तपस्वियों की अनुमोदना की गयी साथ ही संगिनी अध्यक्ष द्वारा सभी पधारे हुए अतिथियों ,ग्रेटर के सभी पूर्व अध्यक्षों, संगिनी के सभी पूर्व अध्यक्षों, संगिनी के सभी पदाधिकारियों को संगिनी अध्यक्ष अनिता विनय धींग द्वारा उपहार स्वरुप सभी को प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए।
संगिनी सचिव द्वारा संगिनी के दो साल के कार्यकाल के बारे मे बताते हुए कहा कि संगिनी ने इन दो सालों में कुल 120 प्रोजेक्ट किए और संगिनी की उपलब्धियाँ में सर्वोच्च फेडरेशन का प्रेसिडेंटल अवॉर्ड, रीजन द्वारा बेस्ट सपोर्टिंग मेंबर अवार्ड ,संगिनी समागम में एमपी में बेस्ट संगिनी अवार्ड सहित मासिक गतिविधियों में 10 अवार्ड प्राप्त किए और साथ ही एक फेडरेशन का एमिनेंस अवार्ड प्राप्त करते हुए संगिनी ग्रेटर ने अपना परचम एम पी रीजन के साथ साथ फेडरेशन तक भी फहराया और जे एस जी ग्रेटर मंदसौर का नाम ऊंचाइयों पर पहुंचाया,संगिनी के सभी कार्यों की तारीफ करते हुए एमपी रीजन अध्यक्ष गादिया, ग्रेटर संयोजक पामेचा, रीजन पूर्व सचिव रीजन लोकेंद्र जैन, रीजन पूर्व उपाध्यक्ष अनिल जैन द्वारा दिए गए उद्बोधन में संगिनी के दो साल के कार्यकाल की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि संगिनी ग्रेटर ने ग्रेटर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया और यह भी कहा कि संगिनी कन्वीनर श्री महेंद्र जी व श्री कांतिलालजी ने जो सपोर्ट संगिनी ग्रुप को दिया है वो काबीले तारीफ है।
कार्यक्रम का संचालन सह सचिव श्रीमती नीता मेहता ने किया व आभार उपाध्यक्ष श्रीमती कल्पना जैन ने माना, यह जानकारी जेएसजीआईएफ निपुण चेयरपर्सन व संगिनी अध्यक्ष अनिता विनय धींग ने दी।