महावीर अग्रवाल
मंदसौर ५ मार्च ;अभी तक ; लतामंगेशकर शासकीय महाविद्यालय, मंदसौर की प्राचार्य डॉ. उषा अग्रवाल ने बताया की संगोष्ठी की Key Note स्पीकर डॉ. सुषमा त्रिवेदी होगी I
लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ. सुषमा त्रिवेदी, ने अपने 22 वर्षों के शिक्षण अनुभव से अकादमिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी से पीएचडी की डिग्री प्राप्त की और इसके बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC), नई दिल्ली से अपनी प्रमुख शोध परियोजना के लिए सम्मान प्राप्त किया।
डॉ. त्रिवेदी को 2014 और 2019 में विदेश यात्रा अनुदान प्राप्त हुआ और ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय, कनाडा (2018) तथा भारत श्रीलंका फाउंडेशन, श्रीलंका (2016, 2018) से शोध प्रस्तुति के लिए वित्तीय सहायता मिली। इसके अतिरिक्त, शिमला स्थित भारतीय उन्नत अध्ययन संस्थान द्वारा 2020 में उन्हें एसोसिएटशिप प्रदान की गई। हाल ही में, 2021 में, अमेरिका के ख्येंटसे फाउंडेशन द्वारा उन्हें अनुसंधान परियोजना अनुदान से सम्मानित किया गया।
डॉ. त्रिवेदी ने शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए कई देशों का दौरा किया है, जिनमें श्रीलंका, थाईलैंड, कंबोडिया, चीन, वियतनाम, फ्रांस, एस्टोनिया, जापान और यूनाइटेड किंगडम शामिल हैं। उन्होंने 50 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों और सेमिनारों में प्रस्तुतकर्ता और विषय-विशेषज्ञ व्यक्ति के रूप में भाग लिया है। उनके शोध कार्य प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशनों में प्रकाशित हुए हैं, और उन्होंने एक पुस्तक और 28 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित किए हैं।
डॉ. त्रिवेदी का शैक्षिक योगदान और शोध क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य समकालीन अध्ययन और वैश्विक संवाद में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है।