महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २३ मई ;अभी तक ; सकल अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ समिति के प्रदेश अध्यक्ष गोपालदास अग्रवाल ने दशपुर मण्डी व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार नाहर को महासंघ का रतलाम, मंदसौर व नीमच जिले का दायित्व दिया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष गोपालदास अग्रवाल ने राजेन्द्र कुमार नाहर को नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि श्री नाहर रतलाम, मंदसौर, नीमच जिलो की समस्त मंडियों में सम्पर्क कर व्यापारिक संगठन को मजबूत करना एवं व्यापारिक समस्याओं से रूबरू होने का दायित्व संगठन के रूप में सौंपा जा रहा है। प्रदेश का जून माह में प्रादेशिक सम्मेलन इंदौर में होने वाला है। उसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में तीनों जिलों के व्यापारी सम्मिलित हो ऐसा प्रयास करें।
कृषि उपज मण्डी में व्यापारियों ने राजेन्द्र कुमार नाहर को महासंघ में इस महती जवाबदारी दिये जाने पर पुष्पमाला पहनाकर बधाई व शुभकामनाएं दी है।