महावीर अग्रवाल
मंदसौर १६ मार्च ;अभी तक ; सकल जैन समाज के चुनाव अधिकारी तथा संयोजक श्री सुरेन्द्र लोढा ने घोषित किया हैं कि सकल जैन समाज के इस वर्ष 2025 -26 के अध्यक्ष युवा धर्मनिष्ठ, अग्रणीय समाजसेवी श्री जयकुमार बड़जात्या होगे। उनका निर्वाचन प्रक्रिया अनुसार सर्वानुमति से हुआ है। आपने अपना प्रभार संभाल लिया है। संयोजक श्री सुरेन्द्र लोढा ने यह घोषणा दिगम्बर जैन समाज के श्री आदिनाथ अष्टान्हिका सिद्धचक्र मण्डल विधान के समापन समारोह में की। श्री जय कुमार बड़जात्या प्रसिद्ध समाजसेवी, अन्नक्षेत्र ट्रस्ट अध्यक्ष, बही पार्श्वनाथ दिगम्बर चौपाटी न्यास के अध्यक्ष तथा सकल जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री शांतिलाल बड़जात्या के सुपुत्र है।
श्री जय कुमार बड़जात्या के निर्वाचन से जैन समाज में खुशी की लहर छा गई। सकल जैन समाज तथा वीर पुत्र जयम् के अग्रणीयों विधायक श्री विपिन जैन, श्री प्रदीप कीमती, श्री राजमल गर्ग, श्री दिलीप लोढा, श्री मुकेश संघई, श्री नंदकिशोर सिंहल, श्री गजराज जैन, श्री गजेन्द्रकुमार हींगड़, श्री अक्षय मारू, श्री अरविन्द मेहता, श्री गोपी अग्रवाल, श्री नरेन्द्र मेहता, श्री विजय सुराणा, श्री सुनिल तलेरा, श्री प्रतिक चंडालिया, श्री सीए विकास भंडारी, श्री सिद्धार्थ पामेचा, श्री अजितकुमार नाहर, श्री अजय बाकलीवाल, श्री डॉ राजकुमार बाकलीवाल आदि ने बधाई दी एवं प्रसन्नता प्रकट की है। यह जानकारी प्रवक्ता विजयेन्द्र फांफरिया ने दी।