More
    Homeप्रदेशसकल जैन समाज द्वारा आयोजित साप्ताहिक जैनत्व संस्कार शिक्षण

    सकल जैन समाज द्वारा आयोजित साप्ताहिक जैनत्व संस्कार शिक्षण

    महावीर अग्रवाल

    मंदसौर १२ जून ;अभी तक ;   सकल जैन समाज द्वारा आयोजित साप्ताहिक जैनत्व संस्कार शिक्षण बाल शिविर के पावन अवसर  शांतिलाल बड़जात्या, मनीष सेठी, सकल जैन समाज अध्यक्ष जयकुमार बड़जात्या ने महाराज साहब 108 श्री अनुपम सागर जी व 108 श्री निरमोह सागर जी को श्रीफल भेंट किया और सकल जैन समाज महामंत्री सारिका बाकलीवाल, पूर्व महामंत्री ,वर्तमान मंत्री व सहमंत्री ने जिनवाणि शास्त्र भेंट किया। आज पूज्य जैन मुनिराज श्रीजी के दिव्य सान्निध्य में बच्चों को अद्भुत और प्रेरणादायक प्रवचन सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। साथ ही महाराज साहब ने प्रवचन मै बच्चों को इंग्लिश शब्द jain का अर्ध समझाया, उन्होंने बताया कि J से जस्टिस अर्थात न्यायप्रियता,A affection से प्रेम, I  से integrity अर्थात ईमानदारी और N  novelty से करुणा के बारे में बताया।साथ ही महाराज साहब ने बताया कि जैन संख्या मै मुट्ठी भर है लेकिन किसी की मुट्ठी में नहीं है, साथ ही यह बच्चों को यह भी बताया कि सुसाइड नहीं डिसाइड करो अर्थात अपना लक्ष्य बनाओ।
    अपने सहज, सरल और प्रभावशाली शब्दों में पूज्य श्रीजी ने बच्चों को धर्म, अहिंसा, संयम और सदाचरण का महत्व समझाते हुए जीवन को संस्कारित बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने खेल-खेल में धर्म को अपनाने और प्रतिदिन जीवन में छोटी-छोटी अच्छी आदतें अपनाने का संदेश दिया, जिससे बच्चों में आत्मविश्वास और चारित्रिक बल विकसित हो सके। साथ ही प्रवचन के दौरान बच्चों की जिज्ञासाएँ भी शांत की गईं, जिससे उनका आत्मिक विकास और भी सशक्त हुआ।
    इस आयोजन का मूल उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को जैन संस्कारों और जीवनमूल्यों से जोड़ना तथा उन्हें एक आदर्श नागरिक बनाना है।
    संपूर्ण आयोजन में बच्चों की उत्साही भागीदारी और पूज्य मुनिराज श्रीजी का आध्यात्मिक मार्गदर्शन अद्वितीय रहा। यह समस्त जानकारी महिला प्रकोष्ठ मीडिया प्रभारी अनिता धींग द्वारा दी गई।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img