महावीर अग्रवाल
मंदसौर १० जून ;अभी तक ; सकल जैन समाज द्वारा सात दिवसीय जैन बाल शिविर का शुभारंभ आज दिगम्बर जैन हायर सेकंडरी स्कूल राम टेकरी पर धार्मिक उत्साह व मंगल भावना के साथ किया गया। यह शिविर जैन बालकों को धार्मिक, नैतिक व सांस्कृतिक शिक्षाओं से जोड़ने की एक श्रेष्ठ पहल है।इस शिविर भाग 1 और भाग 2 की कक्षा संचालित की जार ही है जिसमें कुल 5 कक्षाएं वीर ग्रुप , अतिवीर ग्रुप, सन्मति ग्रुप,वर्धमान ग्रुप और महावीर ग्रुप के रूप में संचालित की जाएगी ,इस कक्षाओं को श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर जयपुर से पधारे शिक्षक पंडित मनोज शास्त्री, पंडित दीपांक शास्त्री, पंडित आनंद जी शास्त्री,पंडित हेमंत शास्त्री और पंडित शप्रशांत शास्त्री द्वारा संचालित की जाएगी।
कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र, दीप प्रज्वलन और झंडा वंदन से हुई, जिसमें समाज के वरिष्ठजनों,युवा प्रकोष्ठ सदस्यों व मातृशक्ति ने सहभागिता की। शिविर में बच्चों को जैन धर्म के सिद्धांत, दिनचर्या, तप, संयम, प्रार्थना, सामायिक, स्वाध्याय जैसे विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है।
इस अवसर पर सकल जैन समाज अध्यक्ष श्री जय कुमार जी बड़जात्या ने कहा कि
> “हमारा उद्देश्य बच्चों में बचपन से ही धार्मिक संस्कारों का बीजारोपण करना है, जिससे वे न केवल एक अच्छे इंसान, बल्कि सच्चे जैन बनें।”
शिविर में सकल जैन समाज की महामंत्री सारिका बाकलीवाल ने बताया कि इन सात दिनों में बालकों के लिए विविध गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी – जैसे धार्मिक कथाएँ, श्लोक अभ्यास, चित्रांकन, प्रश्नोत्तरी, और सामूहिक ध्यान।
समाजजनों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह शिविर आने वाली पीढ़ी को जैन संस्कृति, शांति और संयम की दिशा में सशक्त रूप से मार्गदर्शन देगा।
सकल जैन समाज की यह पहल निश्चित रूप से बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण, धर्म के प्रति आस्था एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करेगी।