More
    Homeप्रदेशसकल जैन समाज द्वारा साप्ताहिक जैनत्व संस्कार शिक्षण शिविर मै बच्चों के...

    सकल जैन समाज द्वारा साप्ताहिक जैनत्व संस्कार शिक्षण शिविर मै बच्चों के लिए नि:शुल्क ऑटो सेवा

    महावीर अग्रवाल

    मंदसौर ११ जून ;अभी तक ;   सकल जैन समाज द्वारा  आयोजित साप्ताहिक जैनत्व संस्कार शिक्षण शिविर के दौरान बच्चों के आवागमन हेतु ऑटो सेवा की उत्तम व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था पूर्ण रूप से नि:शुल्क एवं सुचारू रूप से संचालित की जा रही है, जिससे बच्चों को समय पर और सुरक्षित रूप से शिविर तक पहुँचाया जा रहा है।
    इस सेवा के संचालन में युवा प्रकोष्ठ की सक्रिय भूमिका विशेष रूप से उल्लेखनीय रही है। युवा प्रकोष्ठ के सौरभ विनायका, शुभम भंडारी, मोहित गंगवाल व भाविक जैन द्वारा ऑटो संचालन मै महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। समाज के युवाओं ने इस पुनीत कार्य को नि:स्वार्थ भाव से करते हुए समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया है। सेवा भावना से प्रेरित होकर बच्चों के घरों तक ऑटो पहुंचाना और फिर उन्हें शिविर के बाद सकुशल वापस भेजना यह कार्य निरंतरता और समर्पण का प्रतीक बन चुका है। शिविर में भाग लेने वाले बच्चों के अभिभावकों ने इस सुविधा की सराहना करते हुए समाज और युवा प्रकोष्ठ का आभार व्यक्त किया है। इस प्रयास से ना केवल बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित हो रही है, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना भी प्रगाढ़ हो रही है।
    सकल जैन समाज और युवा प्रकोष्ठ का यह कार्य अन्य संस्थाओं के लिए भी प्रेरणादायक उदाहरण बन रहा है। समाज के इस समर्पणशील प्रयास को साधुवाद।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img