More
    Homeप्रदेशसकल जैन समाज वीर पुत्रों के शिविर एवं मिलन समारोह का आयोजन...

    सकल जैन समाज वीर पुत्रों के शिविर एवं मिलन समारोह का आयोजन संपन्न

    महावीर अग्रवाल

    मन्दसौर ८ अप्रैल ;अभी तक ;   तीर्थंकर श्री महावीर स्वामी जन्मकल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में सकल जैन समाज व उसकी इकाईयों के द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी तारतम्य में मंगलवार को ग्राम मिर्जापुरा स्थित श्री महावीर सागर व संजय गांधी उद्यान में दो कार्यक्रम आयोजित किये गये। दोनों कार्यक्रमों में मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

    सकल जैन समाज के अध्यक्ष श्री जयकुमार बड़जात्या ने संजय गांधी उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में जैन ध्वज फहराकर श्री तीर्थंकर महावीर स्वामी के पांचदिवसीय कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया।

    मंगलवार को प्रात: 8.30 बजे वीर पुत्र जयम के एक प्रतिनिधि मंडल ने मिर्जापुरा ग्राम के आगे महावीरपुरा पर बने महावीर सागर बांध पर पहुंचकर जैन ध्वजारोहण किया। यहां पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विपिन जैन,  सकल जैन समाज के अध्यक्ष जयकुमार बड़जात्या, संयोजक सुरेन्द्र लोढ़ा, महामंत्रीगण मनीष सेठी,  प्रतापसिंह कोठारी, संवाहक वीर पुत्र जयम के राजमल गर्ग अंकित, उपसरंक्षक मुकेश संघई, अक्षय मारू, सीए विकास भंडारी, मनोहर नाहटा,  सूचना एवं सम्पर्क समिति के संयोजक विजयेन्द्र फांफरिया, सिद्धार्थ पामेचा, जनपद सदस्य विकास दशौरा, क्षेत्र के उपसरपंच राहुल दशौरा, गोपाल पटेल, सुनील राठौर गौपाल दशौरा आदि उपस्थित थे।

    ध्वजारोहण के उपरांत संजय गांधी उद्यान में प्रात: 10.30 बजे वीर पुत्रों के लिये शिविर एवं मिलन समारोह का आयोजन किया गया। शिविर एवं मिलन समारोह के अवसर पर पधारे अतिथिगणों ने भगवान महावीर स्वामी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित भी किया। इस अवसर पर समारोह के विशिष्ठ अतिथि मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, सकल जैन समाज के अध्यक्ष जयकुमार बड़जात्या, संयोजक सुरेन्द्र लोढ़ा, महामंत्रीगण मनीष सेठी, सुनील तलेरा, प्रतापसिंह कोठारी, कोषाध्यक्ष भरत कोठारी, सकल जैन समाज के निवृत्तमान अध्यक्ष दिलीप लोढ़ा, पूर्व अध्यक्ष एवं संवाहक वीर पुत्र जयम के प्रदीप कीमती, राजमल गर्ग अंकित, सकल जैन समाज के उपसंयोजक अरविन्द मेहता, संजय मुरड़िया, अशोक मारू खानपुरा, सकल जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष गजराज जैन, डॉ. राजकुमार बाकलीवाल, लोकेन्द्र धाकड़, समाजसेवी मुकेश सिंघई, विजय सुराना, अनिल कियावत, प्रतीक डोसी सीए, सकल दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष अजय बाकलीवाल, युवा प्रकोष्ठ महामंत्री सौरभ विनायका, वीर पुत्र जयम के प्रमुख अक्षय मारू, सिद्धार्थ पामेचा भी मंचासीन थे।
    विधायक श्री जैन ने इस अवसर पर कहा कि सकल जैन समाज ने वीर पुत्र जयम का गठन करके समाज के युवाओं को एक दूसरे की मदद करने एवं आपसी सहयोग के लिये जो प्रयास किया है वह सराहनीय है। समाज के युवाओं को एक दूसरे के प्रति प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि सहयोग का भाव रखना चाहिए तभी समाज उन्नति करेगा।
    सकल जैन समाज संयोजक सुरेन्द्र लोढ़ा ने कहा कि गत वर्ष इस संस्था के 438 सदस्य थे। इस वर्ष 550 युवा इसके सदस्य बन चुके है तथा वर्तमान में इसकी सदस्यता चालू है। कम समय में वीर पुत्र जयम संगठन ने जैन समाज में अपनी विशिष्ठ पहचान बना ली है। आपने कहा कि जिस समाज के युवा व वरिष्ठ एक साथ बैठकर समाज के हितों के लिये चिंतन करते है तो उसके सार्थक परिणाम आते है। आपने कहा कि मिजार्पुरा स्थित महावीर सागर क्षेत्र के विकास के लिये विधायक श्री विपिन जैन सक्रियता से कार्य कर रहे है। महावीर सागर में सुंदर उद्यान व घाट बने इसके लिये समाजजनों को सामूहिक रूप से प्रयत्न करना होंगे। जैन सोश्यल गुप मेन इसके लिये पांच हजार पौधे लगाने की योजना बनायेगा। यह घोषणा आज ही हुई है।
    सकल जैन समाज अध्यक्ष जयकुमार बड़जात्या ने कहा कि सकल जैन समाज शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में सामूहिक रूप से प्रयास करे तो इसके सार्थक परिणाम आ सकते है। आवश्यकता केवल दृढ़ इच्छाशक्ति व समर्पण भावना की है।
    सकल जैन समाज पूर्व अध्यक्ष व वीर पुत्र जयम के संवाहक प्रदीप कीमती ने कहा कि समाज को अल्पसंख्यक वर्ग के अंतर्गत मिलने वाली सभी सुविधाये मिलना चाहिये। आपने कहा कि महावीर सागर में जो पौधारोपण की योजना बनी है उसके सरंक्षण के लिये बाउण्ड्रीवाल बनाने की जिम्मेदारी मैं लेता हूॅ। कार्यक्रम में डॉ. राजकुमार बाकलीवाल ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में समाजसेवी शांतिलाल बड़जात्या, अजीत नाहर, विजयेन्द्र फांफरिया, मनोहर  नाहटा, विमल पामेचा, आदिश गर्ग, नरेन्द्र रांका, विकास भण्डारी सीए, गोपी अग्रवाल, कमल कच्छारा, अशोक कर्नावट, संजय लोढ़ा, कांतिलाल रातड़िया, संजय जैन श्वेता, नरेन्द्र मेहता, पियुष जैन, नवीन सकलेचा, रत्नेश पारख, अजय फांफरिया, जयेश डांगी, प्रतिक चण्डालिया, विनोद मेहता, प्रणय धाकड़, पिंकेश चौरड़िया आदि कई गणमान्य नागरिकगण भी उपस्थित थे। संचालन अक्षय मारू ने किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img