महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ६ अप्रैल ;अभी तक ; भगवान श्री महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव पर सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा तीन दिवसीय सांस्कृतिक व रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी कड़ी में 8 अप्रैल को संजय गांधी उद्यान में नव श्रावक श्राविका का कार्निवल कार्यक्रम आयोजित होगा जिसके तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित होगी।
महिला प्रकोष्ठ महामंत्री श्रीमती चंचल चौरडिया ने बताया कि महावीर जन्म कल्याणक के उपलक्ष में इस वर्ष प्रथम बार महिला प्रकोष्ठ द्वारा नव श्रावक श्राविका का कार्निवाल का कल 8 अप्रैल, मंगलवार को शुभारंभ होगा जिसके तहत संजय गांधी उद्यान में दोप. 3.30 से 5.30 तक विभिन्न गतिविधियां होगी जिसमें बच्चों द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट, धार्मिक गेम्स, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट के स्टाल लगाए जाएंगे। यह मेला बच्चों के लिए बच्चों द्वारा ही संचालित किया जाएगा। इस मेले की विशेषता यह रहेगी कि जैन धर्म के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने के लिए जो सिद्धांत हमारे पाठशाला के बच्चे सीख रहे हैं उन सभी की प्रस्तुति भी दी जाएगी ।साथ ही फैंसी ड्रेस भी बच्चों के लिए रखा जाएगा।
सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों ने सकल जैन समाज के बच्चों एवं महिलाओं से त्रिदिवसीय आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।