महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ९ अप्रैल ;अभी तक ; सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर जैन पाठशालाओं के बच्चों के लिए ‘नव श्रावक श्राविका कार्निवल’ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सकल जैन समाज के वर्तमान व निवृत्तिमान अध्यक्ष जय कुमार बड़जात्या, दिलीप लोढा, सकल जैन समाज के संरक्षक सुरेंद्र लोढा ने किया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती शशि मारू, दीपा बाफना, राखी नाहर, हेमा हिंगड़ व सारिका बाकलीवाल थे। कार्यक्रम में प्रताप कोठारी, विकास भंडारी, मनीष सेठी व सुनील तलेरा ने अपनी उपस्थिति दी।
महिला प्रकोष्ठ महामंत्री चंचल चौरडिया ने बताया कि कार्निवल मैं पाठशाला के बच्चों द्वारा ही मेला लगाया गया ।जिसमें फूड स्टॉल, गेम्स, ओपन माइक व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
नव श्रावक श्राविका कार्निवल प्रोजेक्ट की संयोजक डॉ. अंजली जैन ने बताया कि पूरे कार्निवल में 108 बच्चों ने 15 पाठशालाओं से सहभागिता दी। 108 का अंक जैन धर्म में शुभ होता है नवकार मंत्र की माला में भी 108 मोती होते हैं और वह सिद्ध होती है।
इस कार्यक्रम की प्रेरणा स्रोत दीपा बाफना ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से भावी पीढ़ी मे धर्म के संस्कारों का प्रवाह होगा ।
कार्यक्रम में आयोजित फैंसी ड्रेस की जज चंदा कोठारी व हेमा हिगड ने विजेताओं के नाम घोषित किये जिसमें नित्या जैन प्रथम,मीतांशी दोषी द्वितीय व मोक्षित जैन तृतीय रहे।
स्वागत भाषण सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ की शिक्षा मंत्री सुनीता चौधरी ने दिया। कार्यक्रम का संचालन अभिज्ञा अंकुश जैन, अयांश डोसी, भव्या जैन, प्रियान कोठारी, आराध्या जैन, अनाया जैन, ड्रीमी जैन आदि अलग-अलग पाठशाला के बच्चों द्वारा किया गया। आभार चंचल चौरडिया ने माना।
इस कार्यक्रम की प्रेरणा स्रोत दीपा बाफना ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से भावी पीढ़ी मे धर्म के संस्कारों का प्रवाह होगा ।
कार्यक्रम में आयोजित फैंसी ड्रेस की जज चंदा कोठारी व हेमा हिगड ने विजेताओं के नाम घोषित किये जिसमें नित्या जैन प्रथम,मीतांशी दोषी द्वितीय व मोक्षित जैन तृतीय रहे।
स्वागत भाषण सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ की शिक्षा मंत्री सुनीता चौधरी ने दिया। कार्यक्रम का संचालन अभिज्ञा अंकुश जैन, अयांश डोसी, भव्या जैन, प्रियान कोठारी, आराध्या जैन, अनाया जैन, ड्रीमी जैन आदि अलग-अलग पाठशाला के बच्चों द्वारा किया गया। आभार चंचल चौरडिया ने माना।