More
    Homeप्रदेशसभी एसडीएम ध्वनि प्रदूषण यंत्रों पर सख्ती से प्रतिबंध लगाए : कलेक्टर...

    सभी एसडीएम ध्वनि प्रदूषण यंत्रों पर सख्ती से प्रतिबंध लगाए : कलेक्टर श्रीमती गर्ग

    महावीर अग्रवाल
    मंदसौर 10 फरवरी ;अभी तक ;   कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यार्थियों की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए लाउड स्पीकर पर सख्ती से प्रतिबंध लगाए। मरीज गार्डन, धर्मशाला इत्यादि संस्थान जो बिना लाइसेंस/ बिना अनुमति के ध्वनि प्रदूषण कर रहे हैं। उनके ऊपर कार्यवाही करें। उनके लाइसेंस निरस्त करें।
                                        सभी विभाग प्रमुख इस बात का ध्यान रखे कि, अगर कही पर ध्वनि प्रदूषण हो रहा है तो रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराए या पुलिस को सूचना दे। विद्यार्थियों की परीक्षा का समय है, उनके भविष्य को बनाने का समय है। परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न न हो इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें। ई ऑफिस प्रणाली सभी कार्यालय में लागू होने वाली है। इसके लिए सभी विभाग प्रमुख 28 फरवरी से पहले संबंधित आवश्यक तैयारियां पूर्ण करें।  उसके लिए लॉगिन आईडी बनाएं। सभी ईमेल .gov / nic.in पर बनाएं। मास्टर डाटा ऐनआईसी से बनाएं। ई ऑफिस प्रणाली के पश्चात समस्त कार्य ऑनलाइन माध्यम से होंगे। सभी विभाग प्रमुख सीएम हेल्पलाइन शिकायत का त्वरित समाधान करें। शिकायतों का समाधान नहीं करने पर अब विभाग प्रमुखों पर सीधी कार्यवाही होगी। शिकायतों के निराकरण के लिए लगातार शिविर चलने दे। स्वास्थ्य विभाग प्रसूति सहायता संबंधित हितग्राहियों के भुगतान तुरंत कर सीएम हेल्पलाइन शिकायत को बंद कराए। रबी उपार्जन पंजीयन से संबंधित गिरदावरी का कार्य एवं गिरदावरी वेरिफिकेशन का कार्य प्रतिदिन करें। सभी ग्राम पंचायत में आम नागरिकों को सरकार की योजनाओं का लाभ देने जिसमें आयुष्मान कार्ड बनाना, 70 प्लस व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाना, फॉर्मर रजिस्ट्री करना, ई केवाईसी करना, सीएम हेल्पलाइन शिकायत समाधान करना जैसे कार्यों के लिए अभियान लगातार चलने दे। बैठक के दौरान सीईओ जिला श्री अनुकूल जैन, प्रभारी एडीएम श्री राहुल चौहान, जिलाधिकारी मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img