More
    Homeप्रदेशसभी का सहयोग व श्रम काम आयेगा, शिवना शुद्ध होकर रहेगी- विधायक...

    सभी का सहयोग व श्रम काम आयेगा, शिवना शुद्ध होकर रहेगी- विधायक श्री जैन, शिवना नदी से 21 मई को 16 ट्राली जलकुंभी व गाद निकाली

    महावीर अग्रवाल 

    मन्दसौर २१ मई ;अभी तक ;   जागरूक विधायक श्री विपिन जैन के आव्हान पर चल रहे शिवना शुद्धिकरण के 21वें दिन राजपूत सिंह सभा, अखिल भारतीय साहित्य परिषद, सार्थक टीम, कांग्रेसजन, समाजसेवी एवं ग्रामीण क्षेत्र से अनेक लोगों ने श्रमदान किया।
    विधायक श्री जैन ने कहा कि सभी का सहयोग एवं सभी का श्रम जरूरत काम आयेगा और शिवना नदी शुद्ध होकर रहेगी। भगवान पशुपतिनाथ मंदिर आने वाले भक्तों को अब जलकुंभी मुक्त शिवना का स्वरूप देखकर प्रसन्नता होगी। यह श्रम व्यर्थ नहीं जायेगा।
    मीडिया प्रभारी राजनारायण लाड़ ने बताया कि दो घण्टे के श्रमदान में शामिल होने के लिये प्रतिदिन काफी लोग शिवना तट पर आ रहे है। 21 मई, बुधवार को 16 ट्राली जलकुंभी व गाद शिवना नदी से बाहर निकाली गई ।
    बुधवार को श्रमदान करने हेतु विधायक विपिन जैन, राजपूत सिंह सभा मंदसौर से सुरेन्द्रसिंह भदोरिया, योगेन्द्र ठाकुर, विजय बहादुरसिंह सिकरवार, ओमकुमारसिंह पंवार, पुरनसिंह तोमर, धर्मपालसिंह बेस, नारायणसिंह भदोरिया, राघवेन्द्रसिंह तोमर, हेमेन्द्रसिंह चंदेल, कमलसिंह चौहान, विक्रमसिंह तोमर, नरेन्द्र सिंह तोमर, अशोकसिंह जादोन, देवेन्द्रसिंह जादोन, बलदेवसिंह सिकरवार, विनोदसिंह भदोरिया, जगदीपसिंह राठौर, प्रमोदसिंह तोमर, सुरेशसिंह बेस, के.एस. चौहान, अजयसिंह गोर, विजय बहादुरसिंह, सिकरवार, विजय विक्रमसिह चौहान, चन्द्रपालसिंह चौहान, अरविन्दसिंह जादौन, अजयसिंह कुशवाह, सत्येन्द्रसिंह सोम, उम्मेदसिंह बेस, अ.भा. साहित्य परिषद के नरेन्द्र भावसार, नंदकिशोर राठौर, अजय डांगी, सार्थक टीम से चन्द्रकलासिंह भावसार, समाजसेवी मनीष भावसार, रामचन्द्र मालवीय पूर्व टीआई, रमेश माली, भंवरलाल प्रजापत, सुधांशु भावसार, घनश्याम भावसार, हेमराज खाबिया, अमृत सौलंकी, नमन पालीवाल, विजय आनन्द कांग्रेसजन राघवेन्द्रसिंह तोमर, विकास दशोरा, अनिल शर्मा, मुकेश पोरवाल निडर, तरूण खिंची, राजेश फरक्या, विश्वास दुबे, रमेश सिंगार, विनोद पटेल, मनोहर नाहटा, साबिर इलेक्ट्रीशियन, संजय नाहर, राजेश खिंची, अशोक राव, महेश गुप्ता, राकेश जैन पिंटू, ओमप्रकाश सूर्यवंशी मांडवी, मिथुन कटारिया, कचरमल जटिया, आमिन खान,अकरम खान, रितिक पटेल, आदर्श जोशी, दुर्गाशंकर धाकड़, गणपत कुमावत, गोपाल बंजारा, योगेन्द्र गोड़, पंकज रैकवार, कैलाश कुमावत, रामप्रसाद वर्मा, कमल नकुम, महिला नेत्री में सोनाली जैन, इष्टा भाचावत, सुनीता बंडी, शैली पोरवाल, दीपाली पोरवाल, गीताली पोरवाल, अनिता भदोरिया, कौशल्या त्रिवेदी, दीपा दादवानी, निम्बोद गांव से किशोर गोयल, पुनमचंद कुमावत, विनोद जैन, कमलेश जैन, पुष्कर टांक, भगत मुंडेल, मनीष भटेवरा, रेवाचंद प्रजापत, रूघनाथ कुमावत, कन्हैयालाल कुमावत, सुनील जैन, निर्भयराम गोयल, सोनू जैन, संजय जैन, डॉ. सुनील जैन, मनोज जैन, खिलचीपुरा से भंवरलाल प्रजापत, सहित बड़ी संख्या गणमान्य नागरिक में श्रमदान करने पहुंचे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img