महावीर अग्रवाल
मंदसौर १३ मार्च ;अभी तक ; – मध्य प्रदेश सरकार के बजट में प्रदेश के लोगों को महंगाई से कोई राहत नहीं दी गई है जहां आम आदमी महंगाई से परेशान है वही प्रदेश सरकार कर्ज पे कर्ज लिए जा रही है । जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड़ ने कहा की प्रदेश सरकार के ऐशो आराम में कोई कमी नहीं हो रही उसके उलट प्रदेशवासी महंगाई से परेशान है जहां प्रदेश सरकार को पेट्रोल डीजल पर टैक्स घटा कर प्रदेशवासियों को महंगाई से राहत दे सकती थी ? वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों पर भी कोई कमी नहीं की गई । वही मार्केट में आटा,दाल,चावल,घी,तेल,शक्कर के भाव पहले से ही बड़े हुए हैं इस पर यदि सरकार डीजल पर टैक्स घटाती तो उससे माल भाड़ा कम होता और इन सभी जरूरी सामान के भाव घटते जिससे आमजन को लाभ होता । प्रदेश सरकार सिर्फ बड़ी-बड़ी बिल्डिंग और सड़के बनाने में व्यस्त है जो समय से पहले सड़के उखड़ जाती है और भवन पहली बारिश में टपकने लगते हैं ? श्री लाड़ ने आगे कहा कि किसानों की आय दुगनी करने की बात कहने वाली यह सरकार 2023 – 24 प्राकृतिक आपदा की मुआवजा राशि सर्वे होने के बावजूद भी अभी तक किसानों को नहीं दे पाई है । और बीमा राशि समय पर किसानों के खातों से काट लेती है । श्री लाड़ ने आगे कहा कि सरकारी कर्मचारियों को समय पर वेतन मिले व अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई किया जाए इस पर भी सरकार ने कुछ अपनी योजना का खुलासा नहीं किया है । बेरोजगार युवाओं के लिए भी कोई योजना नहीं है । वही कर्ज के बोझ तले दबी इस सरकार ने कुल मिलाकर आंकड़े प्रस्तुत किए हे
1 attachment