पुष्पेंद्र सिंह
टीकमगढ़ 9 अप्रैल ;अभी तक ; सागर की लोकायुक्त टीम ने बुधवार को यहां सहायक खाद्य अधिकारी पंकज करारिया को 10 हज़ार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं!
लोकायुक्त निरीक्षक रंजीत सिंह ने बताया कि बलदेवगढ़ इलाके में संचालित उचित मूल्य की दुकान के सैल्स मेन विजय सिंह से दुकान की मशीन के सिस्टम को शून्य करने के एवज़ में, पंकज ने 20 हज़ार रूपये बतौर रिश्वत मांगे थे जिनमे से आज 10 हज़ार रूपये लेने वह जैसे ही आवेदक विजय के निवास पंहुचा टीम ने उसे पकड़ लिया!
लोकायुक्त इंस्पेक्टर रंजीत सिंह ने बताया कि रिश्वत की रकम उन्होंने अपने एक़ कार्यालय के सहयोगी धर्मेंद्र को दी जिसने वह राशि पंकज के ड्राइवर हनी सिंह को सौंप दी, इसलिए सहायक खाद्य अधिकारी पंकज के साथ उन दोनों को भी अभियुक्त बनाया गया है। उन्होंने बताया कि तीनों के खिलाफ भ्रष्टाचार की बिभिन्न धाराओं में मामला कायम किया गया है!,