महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १३ फरवरी ;अभी तक ; नगरपालिका परिषद मंदसौर की बैठक में नपा सभापति एवं वार्ड नं. 18 की पार्षद श्रीमती शांति दिनेश फरक्या ने वर्षों से नगर के मध्य स्थल एवं प्रमुख व्यापारिक केन्द्र कालाखेत में साठियां समुदाय के द्वारा आ रहे परेशानी को प्रमुखता से उठाया तथा इनको अन्य कही पुर्नविस्थापित कर कालाखेत व्यापारियों एवं निवासियों की समस्या का हल करने की मांग की।
श्रीमती फरक्या ने कहा कि साठियां समुदाय के लोग कई वर्षों से अस्थाई रूप से कालाखेत में शिक्षा विभाग द्वारा बनाये गये काम्पलेक्स एवं दुकानों के बाहर निवास कर रहे है। इनको यहां से हटाने का कई बार प्रयास किया गया लेकिन कोई हल नहीं निकला। जिला प्रशासन एवं नगरपालिका द्वारा इनके लिये नगर या आसपास स्थान चयनित कर विस्थापित किया जाये एवं कालाखेत स्थित काम्पलेक्स को इनसे खाली करवाया जाये। इनके यहां रहने से रहवासी एवं व्यापारी काफी परेशान है। आये दिन झगड़े होते है, गंदगी भी यहां व्याप्त रहती है। अतः नगरपालिका इस हेतु सार्थक प्रयास करना चाहिये।