More
    Homeप्रदेशसांसद श्री जसवंतसिंह भाभोर द्वारा दाहोद यार्ड में नवनिर्मित सड़क ऊपरी पुल...

    सांसद श्री जसवंतसिंह भाभोर द्वारा दाहोद यार्ड में नवनिर्मित सड़क ऊपरी पुल का लोकार्पण सम्पन्न

     महावीर अग्रवाल
      मंदसौर , ६  जून ;अभी तक ;    पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के दाहोद यार्ड में समपार संख्‍या 44 के स्‍थान पर नवनिर्मित सड़क ऊपरी पुल का लोकार्पण 05 जून, 2025 को लोकार्पण किया गया ।
    खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने बताया कि संरक्षा, सुरक्षा एवं सड़क उपयोगकर्ताओं की सुविधा के लिए नवनिर्मित सड़क ऊपरी पुल क्रमांक 44 का लोकार्पण उन्होंने  बताया कि सांसद दाहोद श्री जसवंतसिंह भाभोर द्वारा विधायक श्री कनैयालाल किशोरी एवं अन्‍य गणमान्‍य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्‍न हुआ।
    समपार फाटक के स्थान पर नवीन रोड ओवर ब्रिज लगभग 707 मीटर लंबा एवम 12.30 मीटर चौड़ा है जिसका निर्माण लगभग 44.5 करोड़ की लागत से की गई है। यह एक टू लेन ब्रिज है जिससे सड़क उपयोगकर्ताओं को आने जाने में सुविधा होगी।
    पुल का निर्माण होने से सड़क उपयोगकर्ताओं को निर्बाध आवागमन सुनिश्चित होने के साथ ही समपार फाटक पर इंतजार करने की समस्‍या से भी मुक्ति मिली है।
    नवीन रोड ओवर ब्रिज 44 के लोकार्पण कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक रतालम श्री अश्वनी कुमार के साथ मंडल के अन्य अधिकारी , कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img