More
    Homeप्रदेशसाध्वी श्री मोक्षज्योतिश्रीजी म.सा. की पावन निश्रा में हुआ वर्षीतप के तपस्वियों...

    साध्वी श्री मोक्षज्योतिश्रीजी म.सा. की पावन निश्रा में हुआ वर्षीतप के तपस्वियों का वधामणा कार्यक्रम

    महावीर अग्रवाल 

    मन्दसौर २९ अप्रैल ;अभी तक ;   प.पू. जैन साध्वी श्री मोक्षज्योति श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 की पावन प्रेरणा व निश्रा में श्री केशरिया आदिनाथ जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ के द्वारा सामूहिक वर्षीतप पारणा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

    जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक आमनाय को मानने वाली 18 श्राविकाये जो वर्षीतप की कठिन तपस्या कर रही है उनके तप की अनुमोदनार्थ अक्षय तृतीया पर्व के उपलक्ष्य मे सामूहिक वर्षीतप के तपस्वियों का बहुमान व पारणा उत्सव का आयोजन चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन व आर्यरक्षित सूरि जैन तीर्थ धाम में कियाज ा रहा है। कल मंगलवार को रूपचांद आराधना भवन में वर्षीतप के तपस्वियों का वधामणा व पच्चकखाण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयेाजन में वर्षीतप के सभी 18 तपस्वियों का एक ही स्थान पर बिठाकर उनके तप की अनुमोदना की गई। श्रीसंघ के द्वारा सभी 18 वर्षीतप के तपस्वियों पर अक्षत उछालकर उनकी वधामणा की गई। इस मौके पर भगवान श्री आदिनाथजी की प्रतिमा का श्रीफल व गन्ने (गन्ने का कुछ भाग) तपस्वियों के द्वारा भेंट किया गया तथा प्रतिमा की प्रदर्शना भी की गई। गीतकार आनन्द जैन धुंधड़का ने इस मौके पर भगवान आदिनाथजी के तप व त्यागमय जीवन पर कई गीत भी प्रस्तुत किये। केशरिया आदिनाथ श्रीसंघ अध्यक्ष दिलीप डांगी, सचिव संदीप धींग, कोषाध्यक्ष छोटेलाल जैन, समाजसेवी प्रतीक डोसी व अन्य कई प्रमुख व्यक्तियों के द्वारा तपस्वियों के बहुमान के लाभार्थी परिवार अशोक कुमार, सौरभ कुमार डोसी (राजघराना ड्रेसेस) का सम्मान किया गया। डोसी परिवार के अशोक सौरभ ने सभी 18 तपस्वियों का विशिष्ठ बहुमान का धर्मलाभ प्राप्त किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img