महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३ मार्च ;अभी तक ; प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सामाजिक समरसता मंच द्वारा दिनांक 19 मार्च, 2025 को रंगपंचमी (फाग महोत्सव) के पावन अवसर पर मन्दसौर नगर में एक ‘समरसता गैर‘ का आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन की व्यवस्थाओं को लेकर सरस्वती शिशु मन्दिर केशव नगर में एक वृहद् बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें नगर के सभी समाजों के वरिष्ठ नागरिकगण एवं अन्य सभी धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में सर्वानुमति से लिये निर्णय के अनुसार व्यवस्था संबंधी समितियों का गठन कर दायित्व सौंपे गये ।
इस आयोजन की व्यवस्थाओं को लेकर सरस्वती शिशु मन्दिर केशव नगर में एक वृहद् बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें नगर के सभी समाजों के वरिष्ठ नागरिकगण एवं अन्य सभी धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में सर्वानुमति से लिये निर्णय के अनुसार व्यवस्था संबंधी समितियों का गठन कर दायित्व सौंपे गये ।
बैठक में बताया कि 19 मार्च, बुधवार को रंगपंचमी पर्व पर प्रातः 10.30 बजे श्री बड़े बालाजी मन्दिर, पुराना बस स्टेण्ड, मन्दसौर से महाआरती कर समरसता गैर प्रारंभ होगी। जो बस स्टेण्ड से होटल नीलम मार्ग, नयापुरा रोड़, वरूणदेव मंदिर चौक, गणपति चौक, बड़ा चौक, वीर सावरकर पुलिया, मंडी गेट होते हुए घण्टाघर पहुंचेगी जहां समापन होगा। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त गणमान्य नागरिकों का आभार सामाजिक समरसता मंच ने माना।
बैठक में फाग महोत्सव समिति का गठन भी किया गया जिसमें अध्यक्ष श्री राजकुमार राठोर, सचिव श्री लखन बैरागी, कोषाध्यक्ष सरदार अमरजीतसिंह चावला (टीटुवीर जी), सहकोषाध्यक्ष श्री जयदेवसिंह चौहान, श्री प्रदीप भाटी, संयोजक मण्डल में श्री हेमन्त बुलचन्दानी, श्री राजेश पालीवाल, श्री आंनद तवंर, श्री जितेन्द्र गहलोत, श्री भगवानसिहं चौहान, श्री पिंकेष चौरड़िया, श्री पं. अरूण शर्मा, श्री करणसिंह परिहार, श्री नरेन्द्र त्रिवेदी,, श्री सुरेश राठोर, उपाध्यक्ष श्री राधेश्याम बरानिया, श्री मुकेश चनाल, श्री अशोक मारू, श्री रूपनारायण मोदी, श्री महावीर जैन, श्री रूपलाल खटीक, श्री आशीष गुप्ता, श्री भूपेन्द्र शर्मा, श्री गुरदीपसिंह छाबड़ा, श्री वासुदेव सेवानी, श्री विकास भण्डारी, श्री शरद धीगं, श्री राधेश्याम गवरी, श्री नूर मेढ़ा, श्री अर्जुन डाबर, श्री कमलेश परमार, श्री शेलेन्द्र माथूर, श्री भरत शिन्दे, श्री राजेन्द्र पाठक, श्री महेश भावसार, श्री दिलिप लोढ़ा, श्री भूपेन्द्र सिंह राठौर, श्री ईश्वर चन्देल, श्री शिवनारायण खारोल, श्री राधाकिशन धाकड़, श्री बंशीलाल पालेचा, श्री पुष्करराज शर्मा, श्री प्रधुमन शर्मा, श्री कैलाश गुर्जर, श्री शंकर जाट, श्री शंकर नैन, श्री मोहनपुरी गोस्वामी, श्री सरदार सिंह आरडीवाले, संरक्षक श्री मंगलामुखी गुरू अनिता दीदी, श्री गुरूचरण बग्गा, श्री सत्यनारायण सौमानी, श्री सुरेन्द्रसिंह खेजड़ीया, श्री सूरजमल गर्ग, श्री दिलीप शर्मा, श्री रामलाल लोदवार, श्री दृष्टानंद नैनवानी, श्री राजमल गर्ग, श्री दाऊ विजयवर्गीय, श्री नरेन्द्र मेहता, श्री जगदीश सेठीया, श्री प्रवीण मण्डलोई, श्री बाबूलाल माली, श्री महेश अग्रवाल, श्री ब्रजेश जोशी, श्री कृष्णचंद चिचानी, श्री नागेश्वर सौनी, श्री हिम्मत लोढ़ा, श्री नरेद्र सिंह चौहान, श्री घनश्याम बटवाल को लिया गया।