More
    Homeप्रदेशसायबर धोखाधड़ी एवं डिजिटल साक्षरता का जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

    सायबर धोखाधड़ी एवं डिजिटल साक्षरता का जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

    महावीर अग्रवाल

    मंदसौर ११ अप्रैल ;अभी तक ;    मल्हारगढ़ के ग्राम पहेड़ा में संस्था अरूणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति द्वारा आईशर फाउण्डेशन के वित्तीय सहयोग से डिजिटल साक्षरता एवं डिजिटल साईबर फ्राड विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

                                          कार्यक्रम में मॉस्टर ट्रेनर आई. एच. मुन्सरी, रिटायर्ड जिला सहकारी बैंक अधिकारी, नोडल आॅफिसर नाबार्ड वित्तीय साक्षरता द्वारा डिजिटल वित्तीय साक्षरता एवं साइबर फाड विषय पर उपस्थित ग्रामीण जनो को विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि किस प्रकार साइबर ठग आपकी जमा पूंजी को विभिन्न आधुनिक तरीके से ठग सकते है। इसके लिये सर्तकता जरूरी है। डिजिटल सर्तकता रहेगी तो, कोई भी आपको नुकसान नहीं पहुचा पायेगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ पहेड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि श्री मुकेश लौहार द्वारा सरस्वती पूजन के साथ किया गया। संस्था के ट्रेनर श्री प्रवीण शर्मा द्वारा उपस्थित जनो को साईबर फाड व सोशल मिडिया प्लेटफार्म, आॅनलाईन पेमेन्ट, फर्जी वेबसाईट आदि के बारे में उदाहरण सहित रोचक जानकारी से अवगत कराकर सावधान रहने हेतु जानकारी दी गई। कार्यशाला में मॉस्टर ट्रेनर श्री प्रवीण शर्मा द्वारा वर्तमान समय में मोबाईल से होने वाली वित्तीय धोखाधड़ी की सत्य घटनाओ से ग्रामीण जन को बताकर जागरूक रहने को कहा किसी भी प्रकार का ओटीपी या लिंक शेयर नहीं करना नही तो आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है, सर्तकता ही बचाव है एवं डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई कानुन नहीं होता है। ऐसा कोई भी अधिकारी नही कर सकता है, जानकारी दी गई। संस्था के श्री भरत रामनानी द्वारा उपस्थित जनो का रजीस्ट्रेशन किया गया एवं सर्तकता किट दी गई, जिसमे साईबर जागरूकता पेम्पलेट, बजट डायरी, पेन दिये गये । संस्था के ट्रेनर श्री राजेश जोशी द्वारा साईबर जागरूकता के बारे में बताते हुए उपस्थित जनो से सवाल जवाब किए गए सही उत्तर देने वाले को इनाम भी दिया गया। पहेड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि श्री मुकेश लौहार द्वारा सभी उपस्थित जन को साईबर ठगी के बारे में बताकर साईबर ठगी से सावधान रहने को कहा साथ ही उनके द्वारा आईशर फाउण्डेशन एवं संस्था अरूणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति का आभार व्यक्त किया एवं कहा की आगे भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किय जाये ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img