छिंदवाड़ा से महेश चांडक
छिंदवाड़ा ३१ मई ;अभी तक ; जिले के तामिया टी आई आशीष जेतवार ने बताया कि ३० ३१ मई की दरम्यानी रात्रि जिला रायसेन पुलिस द्वारा से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पालोहा, थाना बेगमगंज, जिला रायसेन निवासी योगेंद्र पटेल के 2 वर्षीय पुत्र का कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपहरण कर लिया गया है, अपहरणकर्ताओं द्वारा फिरौती की मांग की जा रही है।
जिसके बाद रायसेन पुलिस द्वारा उपलब्ध कराए गए तकनीकी साक्ष्यों के विश्लेषण से यह संकेत प्राप्त हुआ कि आरोपीगण छिंदवाड़ा जिले के थाना तामिया क्षेत्र में छिपे हो सकते हैं, घटना की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक स्वयं देर रात्रि मुख्यालय की विशेष टीम के साथ तामिया क्षेत्र के लिए रवाना हुए, क्षेत्र में संदेही व्यक्तियों की तत्काल तलाश के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा उपलब्ध तकनीकी इनपुट का गहनता से विश्लेषण कर संभावित ठिकाने की पहचान ग्राम साजकुही थाना तामिया मे की गई। टीम द्वारा घेराबंदी कर *2 वर्षीय मासूम बालक* को सकुशल दस्तयाब किया गया, मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है
टी आई आशीष ने बताया कि पुलिस की टीम ने राहुल पिता वीरेन्द्र कुमार पटेल (उम्र 30 वर्ष), निवासी करोला, जिला रायसेन एवं.उमेश गौर पिता सुशील गौर (उम्र 22 वर्ष), निवासी करोला, थाना बेगमगंज, जिला रायसेन को गिरफ्तार किया गया है
आरोपीगण द्वारा स्वीकार किया कि उन्होंने फिरौती के उद्देश्य से बालक का अपहरण किया था। पूछताछ में अन्य संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में भी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त हुई हैं, आरोपी ग्राम साझकुई में अपने परिचित के घर रुके थे और अपने एक साथी अन्नू पटेल के निर्देश पर बच्चे को ले कर भोपाल अथवा अन्य स्थान निकलने के लिए तैयार था बच्चे को शांत रखने के लिए उसे नींद की गोली दी गई थी, जिसे सकुशल बरामद कर लिया गया है