महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ६ जुलाई ;अभी तक ; मई 2025 में आयोजित सीए फाउण्डेशन, सीए इंटरमीडिएट व सीए फायनल परीक्षा के परिणाम आज घोषित हुए।
मन्दसौर सीए ब्रांच के चेयरमेन सीए राजेश मंडवारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सीए फाउण्डेशन में 56 विद्यार्थी मन्दसौर केन्द्र से परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिसमें से 16 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये। इस प्रकार मन्दसौर केन्द्र से सफल विद्यार्थियों का प्रतिशत लगभग 28.57 प्रतिशत रहा। अखिल भारतीय स्तर पर सफलता का प्रतिशत 15.09 प्रतिशत रहा।
मन्दसौर से फाउण्डेशन परीक्षा में दिव्या सैनी प्रथम, अब्बास टीनवाला द्वितीय व हर्षी जैन तृतीय स्थान पर रहे।
इंटरमीडिएट परीक्षा में मन्दसौर केन्द्र से दोनों ग्रुप में 33 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें से 4 विद्यार्थी दोनों ग्रुप में सफल घोषित किये गये। अखिल भारतीय स्तर पर दोनों ग्रुप का सफलता का प्रतिशत 13.22 रहा वहीं मन्दसौर का सफलता प्रतिशत 16.28 रहा।
मन्दसौर से इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम स्थान पर दिव्यम कुमार जैन, द्वितीय स्थान पर युगल चंदवानी व तृतीय स्थान पर सुरेन्द्र सिंह रहे।
इंटरमीडिएट प्रथम ग्रुप में 33 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे जिसमें से 10 विद्यार्थी सफल घोषित किये गये। अखिल भारतीय स्तर पर सफलता का प्रतिशत 14.67 रहा जबकि मन्दसौर का सफलता का प्रतिशत 30.30 रहा।
इंटरमीडिएट द्वितीय ग्रुप में 28 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे जिसमें से 12 विद्यार्थी सफल घोषित किये गये। अखिल भारतीय स्तर पर सफलता का प्रतिशत 21.51 रहा वहीं मन्दसौर का सफलता का प्रतिशत 42.85 प्रतिशत रहा।
सीए फायनल परीक्षा में मन्दसौर केन्द्र से दोनों ग्रुप में 22 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें से 2 विद्यार्थी दोनों ग्रुप में सफल घोषित किये गये। अखिल भारतीय स्तर पर दोनों ग्रुप का सफलता का प्रतिशत 18.75 रहा वहीं मन्दसौर का सफलता प्रतिशत 9.09 रहा।
फायनल परीक्षा में मन्दसौर केन्द्र से तनिष्क जैन प्रथम व योगेश गुप्ता द्वितीय स्थान पर रहे।
फायनल प्रथम ग्रुप में 25 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे जिसमें से 6 विद्यार्थी सफल घोषित किये गये। अखिल भारतीय स्तर पर सफलता का प्रतिशत 22.38 रहा जबकि मन्दसौर का सफलता का प्रतिशत 24 रहा।
फायनल द्वितीय ग्रुप में 11 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे जिसमें से 7 विद्यार्थी सफल घोषित किये गये। अखिल भारतीय स्तर पर सफलता का प्रतिशत 26.43 रहा वहीं मन्दसौर का सफलता का प्रतिशत 63.64 प्रतिशत रहा।
मन्दसौर ब्रांच के सिकासा चेयरमेन सीए अर्पित मेहता ने बताया कि ब्रांच द्वारा आयोजित मॉक टेस्ट से रिजल्ट में काफी सुधार आया है। सितम्बर में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिये भी मॉक टेस्ट आयोजित किये जाने की तैयारी ब्रांच द्वारा की जा रही है।
परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को मन्दसौर ब्रांच के चेयरमेन सीए राजेश मंडवारिया, उपाध्यक्ष सीए विनय अग्रवाल, सचिव सीए नीतेश भदादा, कोषाध्यक्ष सीए अर्पित नागर, सीपीई कमेटी चेयरमेन सीए सिद्धार्थ अग्रवाल व सिकासा चेयरमेन सीए अर्पित मेहता ने बधाई दी।
उक्त जानकारी ब्रांच के सचिव सीए नितेश भदादा ने दी।