महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ४ मार्च ;अभी तक ; जनवरी 2025 में आयोजित सीए फाउण्डेशन व सीए इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम 4 मार्च को घोषित हुए। सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्पण पोरवाल मंदसौर में प्रथम स्थान पर रहे
मन्दसौर सीए ब्रांच के चेयरमेन सीए राजेश मंडवारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सीए फाउण्डेशन में 106 विद्यार्थी मन्दसौर केन्द्र से परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिसमें से 25 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये। इस प्रकार मन्दसौर केन्द्र से सफल विद्यार्थियों का प्रतिशत लगभग 24 प्रतिशत रहा। अखिल भारतीय स्तर पर सफलता का प्रतिशत 21.52 प्रतिशत रहा।
इंटरमीडिएट परीक्षा में मन्दसौर केन्द्र से दोनों ग्रुप में 43 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें से 7 विद्यार्थी दोनों ग्रुप में सफल घोषित किये गये। अखिल भारतीय स्तर पर दोनों ग्रुप का सफलता का प्रतिशत 14.05 रहा वहीं मन्दसौर का सफलता प्रतिशत 16.28 रहा।
अपर्ण पोरवाल पिता श्री आशीष पोरवाल कड़ा वाला ने 600 में से 423 अंक प्राप्त कर मन्दसौर में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इंटरमीडिएट प्रथम ग्रुप में 43 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे जिसमें से 10 विद्यार्थी सफल घोषित किये गये। अखिल भारतीय स्तर पर सफलता का प्रतिशत 14.17 रहा जबकि मन्दसौर का सफलता का प्रतिशत 23.26 रहा।
इंटरमीडिएट द्वितीय ग्रुप में 21 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे जिसमें से 8 विद्यार्थी सफल घोषित किये गये। अखिल भारतीय स्तर पर सफलता का प्रतिशत 22.16 रहा वहीं मन्दसौर का सफलता का प्रतिशत 38.10 प्रतिशत रहा।
परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को मन्दसौर ब्रांच के चेयरमेन सीए राजेश मंडवारिया, उपाध्यक्ष सीए विनय अग्रवाल, सचिव सीए नीतेश भदादा, कोषाध्यक्ष सीए अर्पित नागर, सीपीई कमेटी चेयरमेन सीए सिद्धार्थ अग्रवाल व मैनेजिंग कमेटी सदस्य सीए अर्पित मेहता ने बधाई दी।
उक्त जानकारी ब्रांच के सचिव सीए नितेश भदादा ने दी।
मन्दसौर सीए ब्रांच के चेयरमेन सीए राजेश मंडवारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सीए फाउण्डेशन में 106 विद्यार्थी मन्दसौर केन्द्र से परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिसमें से 25 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये। इस प्रकार मन्दसौर केन्द्र से सफल विद्यार्थियों का प्रतिशत लगभग 24 प्रतिशत रहा। अखिल भारतीय स्तर पर सफलता का प्रतिशत 21.52 प्रतिशत रहा।
इंटरमीडिएट परीक्षा में मन्दसौर केन्द्र से दोनों ग्रुप में 43 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें से 7 विद्यार्थी दोनों ग्रुप में सफल घोषित किये गये। अखिल भारतीय स्तर पर दोनों ग्रुप का सफलता का प्रतिशत 14.05 रहा वहीं मन्दसौर का सफलता प्रतिशत 16.28 रहा।
अपर्ण पोरवाल पिता श्री आशीष पोरवाल कड़ा वाला ने 600 में से 423 अंक प्राप्त कर मन्दसौर में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इंटरमीडिएट प्रथम ग्रुप में 43 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे जिसमें से 10 विद्यार्थी सफल घोषित किये गये। अखिल भारतीय स्तर पर सफलता का प्रतिशत 14.17 रहा जबकि मन्दसौर का सफलता का प्रतिशत 23.26 रहा।
इंटरमीडिएट द्वितीय ग्रुप में 21 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे जिसमें से 8 विद्यार्थी सफल घोषित किये गये। अखिल भारतीय स्तर पर सफलता का प्रतिशत 22.16 रहा वहीं मन्दसौर का सफलता का प्रतिशत 38.10 प्रतिशत रहा।
परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को मन्दसौर ब्रांच के चेयरमेन सीए राजेश मंडवारिया, उपाध्यक्ष सीए विनय अग्रवाल, सचिव सीए नीतेश भदादा, कोषाध्यक्ष सीए अर्पित नागर, सीपीई कमेटी चेयरमेन सीए सिद्धार्थ अग्रवाल व मैनेजिंग कमेटी सदस्य सीए अर्पित मेहता ने बधाई दी।
उक्त जानकारी ब्रांच के सचिव सीए नितेश भदादा ने दी।