महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ७ फरवरी ;अभी तक ; सीए मंदसौर ब्रांच का जनवरी माह के ई न्यूज लेटर का विमोचन गरिमामय कार्यक्रम में किया गया।
चेयरमेन सीए दिनेश जैन ने बताया कि न्यूज लेटर में कई महत्वपूर्ण जानकारी व आलेख है, आपने बताया कि सीए नयन जैन के नेतृत्व में पहली बार मंदसौर शाखा द्वारा मासिक ई न्यूज लेटर संपादक सीए जमीला लोखंडवाला, सीए प्रज्वी आयुष जैन द्वारा प्रकाशित किया जा रहा है।
इस अवसर पर आईसीएआई मोटो सांग का वाचन सीए अर्पित नागर ने किया। कार्यक्रम में सीए राजेश मण्डवारिया, सीए वीरेन्द्र जैन, सीए विकास भण्डारी, सीए राजेश जैन, सीए आशीष जैन, सीए अर्पित नागदा, सीए विनय अग्रवाल, सीए नितेश भदादा, सीए अर्पित मेहता, सीए मयंक जैन, सीए योगेन्द्र जैन, सीए चेतन गुप्ता, सीए सिद्धार्थ अग्रवाल, सीए अंकित श्रीमाल, सीए भानु प्रताप नीमे, सीए कुलदीप पाटीदार, सीए रचित जैन, सीए श्याम ललवानी आदि उपस्थित थे। संचालन सीए आयुष जैन ने किया।