महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १८ मार्च ;अभी तक ; रंगीन फूलों के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन अत्यन्त मन मोहने वाला है। आज शहर के सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट अपने परिवार व विद्यार्थियों के साथ मिलकर रंगों के इस त्यौहार को साथ साथ मना रहे हैं। यह आयोजन अपने आप में एक नयी छटा बिखेर रहा है। इसी प्रकार आप वर्ष भर परिवार व विद्यार्थियों के साथ विभिन्न आयोजन करते रहें और शहर में सद्भावना का वातावरण निर्मित करें।
उक्त विचार नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने मन्दसौर सीए ब्रांच द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मन्दसौर ब्रांच के अध्यक्ष सीए राजेश मंडवारिया ने कहा कि हर रंग का अपना महत्व होता है और जब सारे रंग एक साथ मिल जाते हैं तो होली का उत्साहपूर्ण वातावरण पैदा कर देते हैं। इसी प्रकार हमारा प्रत्येक सदस्य एक नयी विविधता लिये हुए है और जब हम सभी सदस्य उत्साह व सकारात्मकता के साथ मिलजुलकर कोई आयोजन करते हैं तो वह उत्सव का रूप ले लेता है। आज होली मिलन समारोह में भी हम सभी अपने अपने विविधता के रंग लेकर सम्मिलित हुए हैं और एक नयी ऊर्जा को महसूस कर रहे हैं।
अतिथि स्वागत ब्रांच उपाध्यक्ष सीए विनय अग्रवाल, सचिव सीए नीतेश भदादा, कोषाध्यक्ष सीए अर्पित नागर, सिकासा चेयरमैन सीए अर्पित मेहता व सीपीई कमेटी चेयरमैन सीए सिद्धार्थ अग्रवाल ने किया।
अतिथियों द्वारा वर्ष 2024.25 के पदाधिकारियों को उनकी सेवाओं के लिये सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कृष्ण व राधा के रूप में श्रीमती प्रीति जैन व श्रीमती ज्योति काला ने अपने आकर्षक नृत्य से सबका मन मोह लिया। अनेक आकर्षक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिनमें प्रथम पुरस्कार सीए रचित-श्रीमती दिक्षिता जैन, द्वितीय पुरस्कार सीए रितेश – श्रीमती सिम्मी पारिख व तृतीय पुरस्कार सीए विशाल – श्रीमती आरती भरभाया को प्रदान किया गया।
सर्वप्रथम आगंतुक का पुरस्कार कु. महिमा मोटवानी को प्रदान किया गया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह सीए विजयसिंह पामेचा, सीए दिनेश जैन, सीए विकास भंडारी व सीए आशीष जैन ने भेंट किये। सीए मोटो सांग की प्रस्तुति कु. महिमा मोटवानी व प्रेक्षा बाफना ने दी। कार्यक्रम का संचालन सीए आयुष जैन ने किया। आभार प्रदर्शन सचिव सीए नीतेश भदादा ने किया।