महावीर अग्रवाल
मंदसौर २९ मार्च ;अभी तक ; मंदसौर जिले में सीतामऊ साहित्य सम्मेलन जैसा ऐतिहासिक आयोजन सफलता पूर्वक करने एवं टीबी के रोकथाम अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर राष्ट्रीय स्तर दिल्ली में मंदसौर जिले के सम्मानित होने पर शुक्रवार को नगर के पत्रकारों एवं आंचलिक पत्रकार संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कलेक्टर का सम्मान किया एवं सीतामऊ साहित्य सम्मेलन को लेकर एक तस्वीर भेंट की।
पत्रकार विजयेन्द्र फांफरिया ने बताया कि मंदसौर कलेक्टर अदिती गर्ग द्वारा सीतामऊ साहित्य सम्मेलन के माध्यम से मंदसौर जिले की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर पहुचाई है, सम्मेलन के माध्यम से सीतामऊ नटनागर शोध संस्थान की भी एक अलग पहचान बनी है। नई पीढी जो कि नटनागर शोध संस्थान से वाकिफ नहीं थी ऐसी हमारी भावी युवा पीढ़ी भी इतने बडे साहित्य के खजाने को जान पाई है। वहीं टीबी उन्मूलन के क्षेत्र में तीन माह तक चले वृहद स्तर के अभियान में मंदसौर जिले ने राष्ट्रीय स्तर पर मंदसौर कलेक्टर अदिती गर्ग के नेतृत्व में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और दिल्ली में जिला सम्मानित हुआ।
इन्हीं कार्यों को लेकर शुक्रवार को मंदसौर के पत्रकारों द्वारा कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग का सम्मान किया। इस अवसर पर कलेक्टर अदिती गर्ग ने कहा कि जनहित के कार्यक्रम में मंदसौर मीडिया की सकारात्मक और अच्छी भूमिका रहती हे। टीबी अभियान में मीडिया ने जो आम जन तक जो जागरूकता फैलाई वह वाकई में काबिले तारीफ है।
इस अवसर पर आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव अब्दुल वाहिद रईस, प्रदेश सह सचिव गायत्री प्रसाद शर्मा, आंचलिक पत्रकार संघ के जिला प्रवक्ता विजयेन्द्र फांफरिया, श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र देवड़ा, पत्रकार लक्ष्मण जटिया, फोटो जर्नलिस्ट यश लौहार भी उपस्थित थे।