दीपक शर्मा
पन्ना ७ अप्रैल ;अभी तक ; विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल 2025 को चतर्थ MP स्वतंत्र कम्पनी एनसीसी कतनी के अधिकारी कर्नल विनोद सिंह के निर्देशन में सी० एम०राइज विद्यालय शाहनगर में विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन विद्यालय प्राचार्य बी एल पाण्डेय की अध्यक्षता एवं बी सी एम दिनेश मिश्रा के मुख्य आतिथ्य एवं स्वाष्ठ्य एक्सपर्ट की उपस्तिथि में आयोजित किया गया।
स्वास्थ्य एक्सपर्ट वी० सी० एम० मिश्रा की उपस्थित में स्वास्थ्य क्वीज (प्रश्नोत्तरी) का आयोजन एनसीसी कैडेट्स एवं विद्यालयीन छात्र-छात्राओ की बीच आयोजित की गयी साथ स्वास्थ्य संवधी विषय पर विद्यालय के प्राभार्य बी० एल० पाण्डेय ने अपनी समझ एवं अनुभव साझा किये आगंतुक एक्सपर्ट ने उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य के प्रति विश्व स्वास्थ्य दिवस WHO के निर्देशन में 1950 से न अप्रैल को प्रतिवर्ष पूरे विश्व में आयोजित किये जाने ‘की बात कही साथ ही बताया की आपकी जीवन शैली, खान पान तथा स्वच्छता का प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है कार्यक्रम में NCC अधिकारी अखिलेश मिश्रा, अरिवलेश जैन, नेहा तिवारी, अंजू देवी सिंह, केतकी जैन, खेल शिक्षक शमीम खान एवं NCC केडेटस एवं छात्र-छात्राये उपस्थित रहे।