दीपक शर्मा
पन्ना १२ फरवरी ;अभी तक ; पन्ना जिला मुख्यालय में बाईपास रोड़ पर सीएम राईस विद्यालय के नवीन भवन का निर्माण जैन कन्ट्रक्श्न कंपनी भोपाल द्वारा 35 करोड़ की राशि किया जा रहा है, जिसकी मानिटिरिंग एजेन्सी भोपाल विकास प्राधिकरण है, उक्त कार्य अमानक एवं घटिया मटेरियल से कराया जा रहा है, क्योकि मानिटिरिंग एजेन्सी द्वारा ठेकेदार से साठ गाठ कर किसी भी प्रकार की जांच नहीं की जा रहीं है, और न ही अमानक मटेरियल का उपयोग करने से ठेकेदार को रोका जा रहा है। जबकी शासन द्वारा पर्याप्त 35 करोड़ की राशि भवन बनाने के लिए स्वीकृत की गई है।
उक्त भवन निर्माण में भारी अनियमिताएं की जा रहीं है, ज्ञाता हो की निर्माण कार्य मे अमानक डस्ट का उपयोग लगातार किया गया है तथा इसी प्रकार शासन द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा उक्त कार्य अन्य ठेकेदारो से पेटी पर दे रखा है, जिससे वह अपनी मनमर्जी से कार्य करा रहें है। और कार्य का मूल्यांकन भी नियम विरुद्ध तरीके से चले रहा है। जब इस प्रकार का घटिया कार्य कलेक्टर कार्यालय से महज सौ मीटर दूरी पर घटिया कार्य कराया जा रहा है तो जिले मे अनेक स्थानो पर बन रहें शासकीय भवनो की इससे भी बदतर स्थिती देखी जा रहीं है। स्थानीय लोगो ने संबंधित भवन निर्माण की जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है।
इनका कहना हैः-
यह गंभीर विषय है यदि वह डस्ट से कार्य हो रहा हैं तो निश्चित ही संबंधित अधिकारी को जांच के लिए लिखा जाएगा, अभी वह सागर मीटिंग में है।
रवि प्रकाश खरे जिला शिक्षा अधिकारी