एस पी वर्मा
सिंगरौली २९ मई ;अभी तक ; जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर लंघाडोल थाना क्षेत्र के सुलियरी मुख्य मार्ग में बीती रात बाईक सवार युवक चालक ने खड़े हाईवा वाहन के पीछे घुस गया। जहां बाईक सवार एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि उसमें सवार दो युवक घायल हो गये। घायलों में एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। जहां रीवा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

काश यदि हेलमेट लगाए होतो तो…
इस संबंध में लंघाडोल पुलिस ने बताया है कि मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार थे। तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल चला रहे थे, लेकिन हेलमेट नहीं लगाए होते तो। यदि हेलमेट लगाए होते तो जान बच जाती। मगर किसी ने हेलमेट नहीं पहना था। जिससे तेज र तार बाइक खड़े वाहन में घुस गई। बाइक चला रहे युवक के सिर मेें गंभीर चोट की वजह से उसकी मौत हो गई। घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई थी। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। मनीष को उपचार के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। किंतु रक्तश्राव ज्यादा होने के कारण मनीष ने भी दम तोड़ दिया। चर्चा यही है कि यदि हेलमेट लगाये होते तो दोनों युवकों की जान बच सकती थी। पुलिस लगातार हेलमेट न लगाकर वाहन चलाने वाले बाईक व स्कूटी सवार चालको को हिदायत व समझाइस देते हुये चालानी कार्रवाई करती है, लेकिन इसके बावजूद अधिकांश बाईक चालक हेलमेट नही लगाते।
मनीष का देर शाम पहुंचा शव, घर में छाया मातम
रीवा मेडिकल कॉलेज में घायल मनीष शाह का उपचार चल रहा था। इलाज के दौरान मौत के बाद बुधवार की शाम युवक का शव सुहिरा गांव पहुंचा। इस दौरान गांव में मातम पसर गया। वही मृतक के परिजन बदहवास हालत में पहुंच गये। इधर सुरक्षा के दृष्टि से मृतक के गांव सुहिरा में माड़ा टीआई शिवपूजन मिश्रा के अलावा चौकी प्रभारी बंधौरा बीएल बंसल समेत भारी संख्या में पुलिस तैनात रही। ताकि किसी तरह का विरोध प्रदर्शन फिर शुरू न हो जाए। हालांकि शव घर पहुंचने के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पूरा गांव गमगीन हो गया और यही चर्चा थी कि यदि कहीं न कहीं अनियंत्रित गति से बाईक चलाने के कारण घटना घटी है। मृतक के परिवार जन रोते-बिलखते शव का अंतिम संस्कार की।
इनका कहना:-
सुलियरी मुख्य मार्ग में बीती रात खड़े हाईवा वाहन के पीछे से मोटरसाइकिल सवार तीन युवक टकरा गये। जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर एवं एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल का इलाज जारी है।
पुष्पेन्द्र धुर्वे
थाना प्रभारी, लंघाडोल