महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १२ फरवरी ;अभी तक ; नगर के प्रसिद्ध व सेवाभावी चिकित्सक डॉ. जगदीश शर्मा ने अपना सम्पूर्ण जीवन मरीजो की सेवा में बिताया। जाते जाते भी वे दो जिंदगियां रोशन कर गये। लायंस क्लब कीप्रेरणा से उनके सुपुत्र डॉ गिरीश शर्मा ने करवाया स्व. श्री शर्मा के नेत्रदान करवाये। यह लायंस क्लब को इस सत्र का 14वां नेत्रदान प्राप्त हुआ। नेत्र उत्सर्जन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ किशोर शर्मा द्वारा किया गया ।
लायंस क्लब अध्यक्ष जितेन्द्र पोरवाल ने बताया कि बुधवार को डॉ. टोपनदास शर्मा के सुपुत्र एवं डॉ. गिरीश शर्मा व डॉक्टर किशोर शर्मा के पूज्य पिताजी डा जगदीश शर्मा के देवलोक गमन होने पर शर्मा परिवार द्वारा लॉयन्स क्लब मंदसौर के माध्यम से नेत्रदान किया गया । लायंस क्लब के प्रयासों से आमजन में नेत्रदान के प्रति बढ़ी जागरूकता है।
लायन अध्यक्ष जितेन्द्र पोरवाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन सीए विकास भंडारी, लायन निर्विकार रातडिया ने पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की व शर्मा परिवार का आभार व्यक्त किया।