More
    Homeप्रदेशसोनेवानी वन्य प्राणी अनुभव क्षेत्र को कन्जर्वेशन रिजर्व बनाये जाने की स्वीकृति

    सोनेवानी वन्य प्राणी अनुभव क्षेत्र को कन्जर्वेशन रिजर्व बनाये जाने की स्वीकृति

    आनंद ताम्रकार

    बालाघाट २२ मई ;अभी तक ;  मध्य प्रदेश वन्य प्राणी बोर्ड की 29वीं बैठक में जिले के दक्षिण वन मंडल सामान्य के अंतर्गत सोनेवानी वन्य प्राणी अनुभव क्षेत्र को कन्जर्वेशन रिजर्व बनाये जाने की स्वीकृति मुख्यमंत्री श्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा दिये जाने का जिले में हर वर्ग में हर्ष व्याप्त है।

    वन्यप्राणियो के संरक्षण और पर्यावरण को संरक्षित करने की दिशा में कार्यरत समूह ने स्वागत करते हुये कहा है की इस निर्णय से वन्य प्राणियों के लिये एक आदर्श आश्रय स्थल के रूप में सोनेवानी को विकसित करने की दिशा में पहला कदम साबित होगा।

    यह उल्लेखनीय है की सोनेवानी वनक्षेत्र 163.195 किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है जिसमें अपार समृद्ध वनसंपदा का भंडार भरा हुआ है।

    शासन के इस निर्णय से वनसंपदा की रक्षा और संवर्धन की दिशा में सोनेवानी का विकास केंद्रित करते हुये अभ्यारण में परिवर्तित करने की यह पहली कोशिश है जिसे शासन की स्वीकृति प्राप्त हुई है इस निर्णय की अधिसूचना के बाद वन्य प्राणियों के लिये प्राकृतिक रहवास सुनिश्चित करने व जीव जन्तुओं की रक्षा करने के अहम उद्देश्य को अंजाम देने की पहल प्रारंभ होगी।

    यह उल्लेखनीय है की सोनेवानी कान्हा,पेंच टाइगर कॉरिडोर का भाग है जहां 49 टाइगर होने की अधिकारिक तौर पर पुष्टि हुई है।

    बालाघाट विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे ने मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा की शासन के इस निर्णय से उनके विधानसभा क्षेत्र में रोजगार और पर्यटन के अवसर उपलब्ध होगें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img