More
    Homeप्रदेशसौ साल पुराने सार्वजनिक कुएं  सफाई के लिए कूदे 8 ग्रामीण मौत...

    सौ साल पुराने सार्वजनिक कुएं  सफाई के लिए कूदे 8 ग्रामीण मौत का शिकार

    मयंक शर्मा

    खंडवा ४ अप्रैल ;अभी तक ;  जिले के छैगांवमाखन ब्लाक के ग्राम कोंडावत में सौ साल पुराने सार्वजनिक कुएं  सफाई के लिए कूदे ग्रामीण मौत का शिकार हो गए। मौत के इस कुएं ने एक-एक कर 8 लोगों को आगोश में ले लिया। कुएं में मौजूद जहरीली गैस के कारण लोगों का दम घुट गया।

    कलेक्टर ऋषव गुप्ता, एसपी मनोज राय सहित पूरा प्रशासनिक व पुलिस अमला मौके पर पहुंचा। कुएं में गैस का प्रभाव कम करने के लिए पानी निकाले जाने के बाद रेस्क्यू टीम एसडीआरएफ के जवानों ने कूदकर लोगों के शव बाहर निकाले।

    गांव के ही सार्वजनिक कुएं में ्रणगा।र पर्व के विर्सजन में जवारों का विसर्जन हर साल किया जाता है। जवारे विसर्जित करने से पूर्व सफाई व्यवस्था के लिए गांव के कुनबी समाज के लोग इस कुएं में उतरे, लेकिन वे वापस नहीं आए। , एसडीएम बजरंग बहादुर,ने  होमगार्ड के जवानों को बुलाया गया। कुंए में मौजूद जहरीली गैस का असर कम करने के लिए, इसमें पाइप से पानी छोड़ा गया। जवान कुएं में उतरे। एक एक कर लोगों को बाहर निकाला गया। इन्हें तुरंत एंबुलेंस से पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
    कलेक्टर ने  शासन और आरबीसी के प्रावधान के अनुसार आवश्यक मदद के रूप मे ंप्रत्येक मृतक को चार लाख रूपये  की बात  कही है।एसपी मनोज कुमार राय, ने बताया  कि प्रारंभिक जांच में कुएं में मीथेन गैस से हादसा होने की संभावना है, जिसके संपर्क में आने से दम घुटने से इन लोगों की जान गई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मर्ग कायम कर जांच की जाएगी।  उन्होने बतायाा कि मृतको मे1 मोहन पुत्र मंसाराम ;पूर्व सरपंच (55 वर्ष) अनिल पुत्र आत्माराम पटेल (30 वर्ष) शरण पुत्र सुखराम (30 वर्ष) अर्जुन पुत्र गोविन्द (35 वर्ष) गजानंद पुत्र गोपाल (25 वर्ष)6 बलिराम पुत्र आशाराम (36 वर्ष) राकेश पुत्र हरी (22 वर्ष) अजय पुत्र मोहन (25 वर्ष)?ाामिल है।

    आज शुक्रवार को इनका पीएम के बाद शव परिजनो को सौप  दिया।पर्व का माातम यह रहा कि गांव मेगण्गौर विसर्जन यात्रा के स्थान पर सभी मृतको क शव यात्रा साूहिक रूप से निकली आ?ेर इनका अलब अलब अथियों मेु शोकाकुल माहौल में अतिम संस्कार कर दिया गया।

    दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल, जिला प्रशासन, होम गाड्र्स एवं एसडीईआरएफ की टीम ने संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन टीम के साथ पहुचे खंडवा एसपी मनेाज राय ने बताया कि ऐहतियात बरतते हुये चलाया गया रेस्क्यू आपरेश्शन करीब 4 द्याण्टे चला लेकिन किसी को बचााया नही जा सका। कुयें ने शव ही उंगले जिससे क्षेत्र मे मातम पसर गया। बताया जा रहा है कि गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई हो रही थी। जिसके लिए 8 लोग कुएं में उतरे थे।

    गामीरणे ने कहा कि कुएं के बगल से नाली निकली है। उसी के रास्ते गांव का गंदा पानी कुएं में जाता है, जिस वजह से कुआं दलदल बन गया । इसी की सफाई के लिए एक व्यक्ति उतरा था।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img