महावीर अग्रवाल
मंदसौर ३ फरवरी ;अभी तक ; श्री साई पब्लिक स्कूल दलौदा भारत स्काउट गाइड की टीम संभागीय दल नेता मंदसौर जिला सचिव सलमा शाह के नेतृत्व में डायमंड जुबली जंबूरी तिरुचिरापल्ली में भाग लेकर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने के पश्चात भारत के चार प्रमुख तीर्थ में से दक्षिण भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल रामेश्वरम पहुंची ।
भगवान भास्कर की पहली स्वर्णिम रश्मि के साथ रामेश्वरम में कीप गुड होप अंतरीप के समुद्र तट पर पहुंच कर पब्लिक स्कूल के स्काउट दल जिसमें मलखंभ टीम का नेतृत्व दिनेश धाकड़ एवं बैंड टीम का नेतृत्व दिलीप चौहान गाइड दल का नेतृत्व सपना धाकड़ के नेतृत्व में स्काउट गाइड ने समुद्र तट पर लहरों में अटखेलिया की एवं समुद्र स्नान का आनंद लिया उसके पश्चात 22 कुंडों के जल में धार्मिक मान्यताओं के अनुसार स्नान कर स्काउट यूनिफॉर्म में पहनकर भगवान रामेश्वरम के दर्शन किए जहां भगवान श्री राम ने लंका विजय के पूर्व भगवान शिव के शिवलिंग की स्थापना की जो आज भी रामेश्वरम तीर्थ के रूप में पूजा जाता है।
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम म्यूजियम भी देखा-
स्काउट गाइड ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति महामहिम डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जिन्हें दुनिया मिसाइल मैन के नाम से जानती है ,जिनके अप्रतिम योगदान से भारत ने परमाणु विस्फोट किया और विश्व के परमाणु संपन्न देशों में भारत का नाम रोशन किया ऐसे भारत माता के महान वैज्ञानिक सपूत डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का म्यूजियम देखा जहां उनका स्टेचू देखकर स्काउट गाइड आश्चर्यचकित हो गए ऐसा लगा मानो अब्दुल कलाम स्वयं बैठे हैं और अभी उनसे बात करने लग जाएंगे ।
उनके अहम योगदान ब्रह्मोस, अग्नि, त्रिशूल मिसाइल को भी बच्चों ने देखकर प्रेरणा ली शिलांग में उनका अंतिम भाषण सुनकर छात्र आत्म विभोर हो गए और उनकी याद में स्काउट गाइड की आंखें छलछला आई ,उनके अप्रतिम योगदान से छात्रों में अपने आप को कुछ करने और देश के प्रति योगदान देने का संकल्प लिया, इसके पश्चात स्काउट गाइड दल तिरुचिरापल्ली के लिए रवाना हो गया।