More
    Homeप्रदेशस्कूलों में बच्चों का शत प्रतिशत एडमिशन करवाएं : कलेक्टर

    स्कूलों में बच्चों का शत प्रतिशत एडमिशन करवाएं : कलेक्टर

     महावीर अग्रवाल
    मंदसौर 12 जून ;अभी तक ;   कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत समीक्षा बैठक सुशासन भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि स्कूलों में बच्चों का शत प्रतिशत एडमिशन करवाएं। स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति के संबंध में लगातार मॉनिटरिंग करें।
                           शिक्षकों की उपस्थिति के संबंध में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्राइमरी स्कूलों के परीक्षा परिणाम में सुधार लाए, इसके लिए प्रयास करें और विशेष तौर पर ध्यान दें। सभी दिव्यांग बच्चों का यूडीआईडी कार्ड बनवाएं। छात्रवृत्ति में बच्चों का रजिस्ट्रेशन शेष न रहे। सभी का रजिस्ट्रेशन करवाएं। गर्मी को देखते हुए स्कूली समय का ध्यान रखें। साइकिल, पुस्तक वितरण, गणवेश वितरण शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करें। जिन स्कूलों में बिजली और पानी की समस्या है, वे जानकारी बनाकर भेजें। जिन स्कूलों में फर्नीचर नहीं है उसकी सूची बनाएं। सीएम राइज स्कूल बनने के पश्चात जो स्कूल खाली हो गए हैं उन स्कूल को वापिस प्रशासन को हैंड ओवर करें। सभी बच्चों की अपार आईडी बनाएं। इसके लिए कैंप भी लगवाए। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, डीपीसी श्री शुक्ला, शिक्षक गण मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img