More
    Homeप्रदेशस्पिक मैके का अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन हैदराबाद में सम्पन्न

    स्पिक मैके का अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन हैदराबाद में सम्पन्न

    महावीर अग्रवाल
    मंदसौर १३ जून ;अभी तक ;   नदियों का पानी स्वच्छ हो गया था, आसमान इतना साफ था कि दिन में भी तारे दिखाई देने लगे थे, शोर भरे शहर इतने शान्त हो गये थे कि जंगली प्राणी गलतफहमी में शहरों का रूख करने लगे थे। यह सब बातें हैं लॉकडाउन की । यह नज़ारा सम्भव हुआ था इंसानी गतिविधियों की अचानक रोक से ।
    कुछ इसी तरह का नजारा आई आई टी हैदराबाद में आयोजित स्पिक मैके संस्था के दसवें अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन में देखने को मिला।देश के कोने- कोने से आये 1500 विद्यार्थियों ने एक सप्ताह तक बगैर मोबाइल, जंक फूड के स्थान पर सात्विक भोजन के साथ योग, शास्त्रीय संगीत , नृत्य एवं कला के गहन प्रशिक्षण का आनंद लिया। इस अधिवेशन की थीम थी “अधिवेशन में आओ स्वस्थ होकर जाओ” ।
    इस अधिवेशन में कई ख्याति प्राप्त कलाकार जिनमें से कई पद्मश्री और पद्मविभूषण से सम्मानित थे ने विद्यार्थियों को भारतीय सांस्कृतिक विरासत से न सिर्फ अवगत कराया बल्कि इस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए सम्बंधित कला में गहन प्रशिक्षण द्वारा भविष्य के लिए तैयार भी किया।
    बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया, मोहन वीणा पर पंडित विश्व मोहन भट्ट, हिन्दुस्तानी वोकल बेगम परवीन सुल्ताना, विदुषी अश्विनी भिड़े , जावेद अख़्तर  आदि ने अपनी प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।
    स्पिक मैके के दो सौ वालिंटियर्स अपने संस्थापक पद्मश्री डॉ किरण सेठ और चेयरपर्सन श्री राधामोहन तिवारी के साथ जी जान से जुटकर आयोजन को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका अदा कर रहे थे मेजबान आई आई टी हैदराबाद के डायरेक्टर श्री मूर्ति ने अपनी पूरी रूचि दिखाकर आयोजन में शिरकत की ।
    स्पिक मैके का अगला अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन आई आई टी खड़गपुर में होना तय हुआ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img