More
    Homeप्रदेशस्पिक मैके का दसवां अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन आई आई टी हैदराबाद में

    स्पिक मैके का दसवां अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन आई आई टी हैदराबाद में

    महावीर अग्रवाल 

    मंदसौर २२ मई ;अभी तक ;   भारतीय सांस्कृतिक विरासत को स्कूली बच्चों तक पहुंचाने में संलग्न संस्था स्पिक मैके (सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमंग्स्ट यूथ ) का दसवां अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन प्रतिष्ठित आई आई टी हैदराबाद में 26 मई से 1 जून 2025 तक होगा। इस अधिवेशन में मंदसौर का प्रतिनिधित्व अजय डांगी एवं चंदा डांगी करेंगे। एक सप्ताह तक चलने वाले इस अधिवेशन का उद्घाटन तेलंगाना के राज्यपाल महामहिम श्री जिष्णु देव वर्मा करेंगे।
    इस आयोजन में पद्मश्री और पद्मविभूषण से सम्मानित कई विख्यात कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे, इनमें प्रमुख हैं हरिप्रसाद चौरसिया (बांसुरी), विश्वमोहन भट्ट (मोहन वीणा), उस्ताद बहाउद्दीन डागर (रूद्र वीणा), ए कन्याकुमारी (कर्नाटक वायलिन), अश्विनी भिड़े एवं परवीन सुल्ताना (हिन्दुस्तानी वोकल ), वारसी ब्रदर्स (कव्वाली) आदि । इसके अलावा विशेष आमंत्रित विख्यात शायर  जावेद अख्तर व अभिनेत्री शबाना आजमी भी बच्चों से संवाद करेंगे।
    स्पिक मैके मंदसौर चेप्टर के कोऑर्डिनेटर अजय डांगी ने बताया कि देशभर से करीब 1500 स्कूली विद्यार्थी एक सप्ताह तक बगैर मोबाइल, बगैर फास्ट-फूड, बगैर कूलर-एसी, बगैर डिस्पोजल  के सुबह 4 बजे से रात 10 बजे तक आश्रम पद्धति का पालन करते हुए विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी करेंगे इनमें योग, श्रमदान, शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य सहित आर्ट एंड क्राफ्ट की 26 कार्यशालाओं में प्रशिक्षण शामिल है । सात्विक भोजन तथा जीरो फूड वेस्टेज इस आयोजन की विशेषता होगी। उल्लेखनीय है कि फूड मैनेजमेंट की पूरी जिम्मेदारी श्रीमती चन्दा डांगी और अजय डांगी देशभर के विद्यार्थियों के साथ निभाएंगे।
    स्पिक मैके विगत 48 वर्षों से अपने संस्थापक पद्मश्री डॉ किरण सेठ के नेतृत्व में भारतीय सांस्कृतिक विरासत को ख्याति प्राप्त कलाकारों के माध्यम से लाखों स्कूली बच्चों तक पहुंचाने में सतत् कार्यरत हैं।
    अधिवेशन के मेजबान आई आई टी हैदराबाद के डायरेक्टर श्री  बी.एस. मूर्ति  इस आयोजन की सफलता के लिए व्यक्तिगत तौर पर रूचि लेकर सतत प्रयत्नशील है।
    मध्यप्रदेश से चयनित दस विद्यालयों में से एक मंदसौर नगर के निजी विद्यालय के पांच विद्यार्थी अपने शिक्षक के साथ अधिवेशन में सहभागिता करेंगे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img