महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २३ मई ;अभी तक ; क्षेत्र के लोकप्रिय व जागरूक विधायक श्री विपिन जैन के आव्हान पर 1 मई से शुरू हुआ शिवना शुद्धिकरण अभियान अब जन आंदोलन का रूप लेता जा रहा है। यहां स्वप्रेरणा से प्रतिदिन मंदसौर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग इस अभियान से जुड़कर दो घण्टे श्रमदान कर शिवना के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है। 23 मई को इस अभियान के 23 दिन पूर्ण हो गये, इस दिन कड़ी मेहनत से श्रमदानियों ने शिवना नदी से 16 ट्राली जलकुंभी व गंदगी बाहर निकाली।
विधायक श्री विपिन जैन ने कहा कि शिवना नदी का शुद्धिकरण हो यह भाव हर व्यक्ति के मन में है। हर व्यक्ति चाहता है कि शिवना का पानी स्वच्छ और साफ रहे। इसी कारण इस अभियान से जुड़कर वह अपने भावों को परिश्रम के रूप में परिवर्तित कर श्रमदान करने आ रहा है। जिसके परिणाम भी दिखाई देने लगे है।
मीडिया प्रभारी राजनारायण लाड़ ने बताया कि विगत दो दिनों से तेज आंधी व हवा से दूर से जलकुंभी बहकर शिवना नदी स्थित छोटी पुलिया के समीप आ गई जिसे श्रमदान कर शिवना नदी से निकाला जा रहा है।
शुक्रवार को श्रमदान करने हेतु विधायक विपिन जैन, समाजसेवी महेश दुबे, नरेन्द्र पंवार, मनीष भावसार, हेमराज खाबिया, एम्ब्रोज अल्टर, सुधांशु भावसार, नितनेश बसेर, अभिषेक तिवारी, रामलाल मालवीय, चन्द्रेश जैन, रमेश सोनी, अमृत सौलंकी, उमेशसिंह बेस, विजय आनन्द, भंवरलाल प्रजापत, धीरज शुक्ला, कन्हैयालाल रायसिंघानी, कांग्रेसजन डॉ. राघवेन्द्रसिंह तोमर, विकास दशोरा, तरूण खिंची, आसीफ छीपा, राजनारायण लाड़, सुनील बसेर, साबिर इलेक्ट्रीशियन, संजय नाहर, राजेश फरक्या, दिलीप देवड़ा, मनोहर नाहटा, योगेश जोशी, विश्वास दुबे, राकेश सेन, अजय सोनी, अशोक राव, कचरमल जटिया, शैलेन्द्र गोस्वामी, मिथुन कटारिया, सादिक गौरी, शिवशंकर सौलंकी, गणपत कुमावत, अकरम खान, कमल नकुम, गगन माली, शैलेष माली, महिला नेत्री सोनाली जैन, मीना चौहान, अनिता भदोरिया, वर्षा दोसरिया, रत्नप्रभा राणावत, मिष्ठा राणावत, चन्द्रकलासिंह भावसार, प्रमिला पंवार, गीताली पोरवाल, मिताली पोरवाल, शैली पोरवाल, दीपा दादवानी, शोभा पंवार, आशा पोरवाल, रानू प्रजापत, निरधारी गांव से दिनेश चन्द्रवंशी, रामबाबू, विष्णु चन्द्रवंशी, लालाराम डाबी, साबाखेड़ा गांव से डॉ. ईश्वरला पाटीदार, विनोद पाटीदार, राजेन्द्र पाटीदार, राकेश पाटीदार, विनोद यादव, भवानीशंकर सुनार्थी, कारूलाल सुनार्थी, निलेश सुनार्थी, श्याम सुनार्थी आदि उपस्थित हुए।
मीडिया प्रभारी राजनारायण लाड़ ने बताया कि विगत दो दिनों से तेज आंधी व हवा से दूर से जलकुंभी बहकर शिवना नदी स्थित छोटी पुलिया के समीप आ गई जिसे श्रमदान कर शिवना नदी से निकाला जा रहा है।
शुक्रवार को श्रमदान करने हेतु विधायक विपिन जैन, समाजसेवी महेश दुबे, नरेन्द्र पंवार, मनीष भावसार, हेमराज खाबिया, एम्ब्रोज अल्टर, सुधांशु भावसार, नितनेश बसेर, अभिषेक तिवारी, रामलाल मालवीय, चन्द्रेश जैन, रमेश सोनी, अमृत सौलंकी, उमेशसिंह बेस, विजय आनन्द, भंवरलाल प्रजापत, धीरज शुक्ला, कन्हैयालाल रायसिंघानी, कांग्रेसजन डॉ. राघवेन्द्रसिंह तोमर, विकास दशोरा, तरूण खिंची, आसीफ छीपा, राजनारायण लाड़, सुनील बसेर, साबिर इलेक्ट्रीशियन, संजय नाहर, राजेश फरक्या, दिलीप देवड़ा, मनोहर नाहटा, योगेश जोशी, विश्वास दुबे, राकेश सेन, अजय सोनी, अशोक राव, कचरमल जटिया, शैलेन्द्र गोस्वामी, मिथुन कटारिया, सादिक गौरी, शिवशंकर सौलंकी, गणपत कुमावत, अकरम खान, कमल नकुम, गगन माली, शैलेष माली, महिला नेत्री सोनाली जैन, मीना चौहान, अनिता भदोरिया, वर्षा दोसरिया, रत्नप्रभा राणावत, मिष्ठा राणावत, चन्द्रकलासिंह भावसार, प्रमिला पंवार, गीताली पोरवाल, मिताली पोरवाल, शैली पोरवाल, दीपा दादवानी, शोभा पंवार, आशा पोरवाल, रानू प्रजापत, निरधारी गांव से दिनेश चन्द्रवंशी, रामबाबू, विष्णु चन्द्रवंशी, लालाराम डाबी, साबाखेड़ा गांव से डॉ. ईश्वरला पाटीदार, विनोद पाटीदार, राजेन्द्र पाटीदार, राकेश पाटीदार, विनोद यादव, भवानीशंकर सुनार्थी, कारूलाल सुनार्थी, निलेश सुनार्थी, श्याम सुनार्थी आदि उपस्थित हुए।