महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ७ अप्रैल ;अभी तक ; मंदसौर स्वर्णकार सराफा एसोसिएशन का गठन हुआ। जिसमें संरक्षक मनोहरलाल सफाईबंद, मांगीलाल सोनी(आकोदड़ा वाला), श्याम सोनी कुलथिया (सिद्धार्थ ज्वेलर्स), अध्यक्ष अजय सोनी (चौधरी), उपाध्यक्ष, विशाल सोनी (रतलाम ज्वेलर्स), मुकेश सोनी (मनोकामना ज्वेलर्स), सचिव विशाल रूनवाल (रूनवाल ज्वेलर्स),सहसचिव जगदीश सोनी (अठाना वाले),कोषाध्यक्ष महावीर सोनी (सफाई बंद), सचिन सोनी (आनंद ज्वेलर्स ),विशेष सलाहकार ओम सोनी (आलोट वाला),मीडिया प्रभारी अंकित सोनी(सफाई बंद) बनाये गये है।
यह संगठन स्वर्णकार समाज के सभी व्यापारी कारीगर एवं अन्य सभी व्यापारी के व्यापार में किसी प्रकार की धोखाधड़ी चालबाजी ना हो उसके लिए कार्य करेगा। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अंकित सोनी ने दी।